जन्नत ज़ुबैर टीवी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल से सबका दिल जीता था और अब भी वो सबकी फ़ेवरेट हैं. उनकी अच्छी-ख़ासी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी है. कम उम्र में काफ़ी शोहरत हासिल कर चुकी जन्नत ग्लैम इंडस्ट्री में होने के बावजूद अपनी सीमाओं का ध्यान ज़रूर रखती हैं. ऐसे ही एक किससे का खुलासा जन्नत ने इंटरव्यू में किया.
जन्नत ने अपने नो किसिंग सीन पॉलिसी का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने कहा कि तू आशिक़ी शो के दौरान उन्हें इंटिमेट सीन करने को कहा गया था जिसमें किसिंग सीन भी था, लेकिन उनके पापा ने किसिंग सीन करने से मना किया हुआ था और वो ख़ुद भी काफ़ी असहज थीं इतनी कम उम्र में ऐसी सीन करने में. जन्नत ने कहा कि मेरी नो किसिंग सीन पॉलिसी के बारे में सबको पता था और पापा ने भी मना किया हुआ था तो मैं अपनी सीमाएं तोड़कर ऐसा कुछ करने में सहज नहीं थी और तब मैं सिर्फ़ 16-17 साल की थी, इसलिए मुझे अपने उस फ़ैसले पर कभी अफ़सोस नहीं हुआ.
जन्नत के पिता ने कहा था कि 20 साल से पहले वो कोई भी इंटिमेट या किसिंग सीन नहीं करेंगी क्योंकि वो बहुत छोटी हैं इन सबके लिए. उनका पापा का मानना है कि जब सरकार ने बालिग़ और शादी की उम्र 21 साल रखी है तो उनकी बेटी तो बहुत छोटी है. माना ग्लैम इंडस्ट्री में यह आम बात है लेकिन उनकी बेटी ऐसा नहीं करेगी.
ख़ुद जन्नत ने भी इस तरह के सीन और नो किसिंग सीन पॉलिसी के बारे में मेकर्स को बता रखा है, यही वजह है कि वो ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म को ज़्यादा तवज्जो नहीं दे रहीं. जन्नत के किसिंग सीन से इंकार करने के बाद यह भी सुनने में आया था कि उन्हें उस शो से निकाल दिया जाएगा लेकीन ऐसा हुआ नहीं.
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें ख़ुद भी कभी किसी से निगेटिव कमेंट नहीं मिले इस पॉलिसी को लेकर इसलिए वो अपने इस फ़ैसले को रिग्रेट नहीं करतीं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि बचपन में उन्होंने सिर्फ़ छह साल की उम्र में काम करना शुरू किया था लेकिन वो अक्सर अपनी लाइंस भूल जाती थीं और सेट्स के माहौल को लेकर असहज हो जाती थीं लेकिन उनके पापा उनका हौसला बढ़ाते थे. जन्नत ने कहा कि दरअसल सब कुछ नया था इसलिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ा था, इसमें। न उनकी और न उनके पापा की गलती थी.
बता दें कि जन्नत ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फुलवा में काम किया था और उनकी उम्दा एक्टिंग को लोग अब तक नहीं भूल पाए हैं. इसके बाद उन्होंने तू आशिक़ी, आपके आ जाने से, सियासत आदि शो में काम किया. म्यूज़िक एल्बम में भी वो नज़र आ चुकी हैं.