टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ( Jannat Zubair) के लिए इस बार की ईद (Eid) बेहद खास है. क्योंकि इस बार की ईद वे अपने परिवार के साथ सऊदी अरब, मदीना (Saudi Arab, Medina) में मना रही हैं. जन्नत ने मदीना से खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को ये अपडेट दिया है.

मीडिया से बात करते हुए टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने बताया कि इस साल की ईद उनके लिए बेहद खास है. एक्ट्रेस ने कहा- मैं हर साल ईद अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ मनाती थी लेकिन इस साल की ईद कुछ अलग होगी.

हम पहली बार ईद सउदी अरब के मदीना में मनाएंगे. हमेशा से ये हमारा सपना था और आखिरकार ये सच हो रहा है. हमारा सपना हकीकत में तब्दील होने जा रहा है. हम बड़ी बेसब्री से अपने सपने के सच होने का इतंजार कर रहे हैं.

जन्नत कहती है- मैं अल्लाह की बहुत आभारी हूं. मैं अपने को बहुत भाग्यशाली और धन्य महसूस करती हूं. इस बार में मैं बेहद एक्साइटेड हूं कि इस बार ईद कैसी होगी.

क्योंकि हमने घर से बाहर आज तक कभी ईद सेलिब्रेट नहीं की.

ईद की तैयारियों के बारे में बताते हुए 23 वर्षीय जन्नत कहती हैं- ईद के मौके पर हाथों में मेहंदी लगाते हैं. जिस रात चांद दिखाई देता है, उस रात को महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी लगाती है.

हाथों पर मेहंदी लगाने से फेस्टिवल का फील आता है. इसके बाद ईद की शॉपिंग, कपड़े और गिफ्ट लेते हैं.

वैसे तो ईद पर कई तरह की डिशेस बनाई जाती हैं, लेकिन हमारे घर पर ईद पर केमामी सेंवई जरूर बनती है. अधिकतर लोग इसे दूध में बनाते हैं.

पर मेरे अब्बा लखनऊ से हैं और उन्हें अपने बचपन से लखनऊ की यूनीक ऑरेंज कलर वाली सेंवई खाना पसंद है. ये सेंवई हर साल घर में बनती है.
