Close

#दिवाली 2021: फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर रखी दिवाली डिनर पार्टी, जाह्नवी-ख़ुशी कपूर, सारा अली खान और रेखा ने बढ़ाई पार्टी की शोभा, देखें तस्वीरें (Janhvi-Khushi Kapoor, Sara Ali Khan And Rekha Graced Manish Malhotra’s Diwali Dinner Party)

पॉप्युलर फैशन डिज़ाइनर मनीष बी-टाउन के बेस्ट पार्टी होस्ट हैं. हर साल दिवाली पार्टी होस्ट करते हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इस बार भी मनीष मल्होत्रा ने बॉलीवुड की गॉर्जियस यंग लेडीज के लिए फेस्टिवल डिनर पार्टी होस्ट की. जिसमें जाह्नवी और ख़ुशी कपूर, सारा अली और और बॉलीवुड की लेजेंड्री अदाकारा रेखा ने पार्टी की शोभा बढ़ाई.

बॉलीवुड के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने दिवाली के शुभ अवसर पर अपने घर पर डिनर पार्टी का आयोजन किया. डिज़ाइनर की इस दिवाली डिनर पार्टी में कपूर सिस्टर्स जाह्नवी  और ख़ुशी कपूर, सारा अली खान और बॉलीवुड की लेजेंड्री अदाकारा रेखा ने शिरकत की.

Manish Malhotra's Diwali Dinner Party

52 वर्षीय मनीष मल्होत्रा ने फैशन डिज़ाइनर मनीषा मल्होत्रा ने दिवाली डिनर पार्टी की इन तस्वीरों की अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एड किया है. इन तस्वीरों में बॉलीवुड की यंग सेलेब्स ख़ुशी कपूर, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा नज़र आ रही हैं. हमेशा की तरह इस बार भी ये सभी सेलेब्स फेस्टिवल पार्टी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

Manish Malhotra's Diwali Dinner Party

डिनर पार्टी के लिए मनीष ने वाइट थीम रखी थी. डिनर टेबल की एक तस्वीर शेयर करते हुए  मनीष ने कैप्शन लिखा, 'गॉर्जियस गर्ल्स सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर के साथ घर पर डिनर.'

Manish Malhotra's Diwali Dinner Party

सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मनीष मल्होत्रा की दिवाली डिनर पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने डिज़ाइनर मनीष को धन्यवाद देते हुए कैप्शन लिखा, 'फन के लिए थैंक यू. एक चिल्ड  शाम में हमेशा की तरह एक लवली डिनर के लिए धन्यवाद!' 

Manish Malhotra's Diwali Dinner Party

सारा अली और जाह्नवी कपूर अच्छे दोस्त हैं. हाल ही में सारा और जाह्नवी एक साथ केदारनाथ से छुट्टियां बिताकर लौटे हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी.

Manish Malhotra's Diwali Dinner Party

फैशन डिज़ाइनर मनीषा मल्होत्रा ने दिवाली डिनर पार्टी की इन तस्वीरों की अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एड किया है. रेखा के साथ मनीष ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन लिखा, "मेरी सबसे फेवरेट रेखा के साथ घर पर फेस्टिवल की शाम."

Manish Malhotra's Diwali Dinner Party

और भी पढ़ें: कुमकुम भाग्य’ फेम पूजा बनर्जी के घर गूंजने वाली है बच्चे की किलकारी, एक्ट्रेस ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़, बताया कि इस बारे में कुमकुम भाग्य टीम ने कैसे किया रिएक्ट (Pooja Banerjee Announces Pregnancy, Reveals How ‘Kumkum Bhagya’ Team Reacted)

Share this article