Close

जान्हवी कपूर ने बताए शादी और उसके बाद के सारे प्लान, बोलीं- ‘पति और तीन बच्चों के साथ तिरूपति में बसना चाहती हूं’ (Janhvi Kapoor Reveals All Her Plans for Marriage and Beyond, Said- ‘I Want to Settle in Tirupati With My Husband and Three Children’)

बॉलीवुड की दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (Shridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) एक ऐसी स्टार किड और एक्ट्रेस हैं, जो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. जान्हवी कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. बीते काफी समय से वो शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. शिखर पहाड़िया के साथ उनका रिश्ता हर किसी की नजर में आ चुका है और लोग यह जानने को बेताब है कि जान्हवी आखिर शादी कब करेंगी. ऐसे में हाल ही में जान्हवी ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है और शादी से लेकर शादी के बाद तक के सारे प्लान्स उन्होंने बताए हैं.

इस बात से तो ज्यादातर लोग वाकिफ हैं कि जान्हवी कपूर का तिरूपति से गहरा नाता है, इसलिए वो हर साल अपने बर्थडे और अपनी मां श्रीदेवी के जन्मदिन पर तिरूपति मंदिर जाती हैं. हाल ही में अपनी शादी और शादी के बाद की प्लानिंग को लेकर जान्हवी ने खुलासा किया है. यह भी पढ़ें: राम गोपाल वर्मा को जान्हवी कपूर के साथ काम करने में नहीं है कोई दिलचस्पी, बोले- ‘मुझे श्रीदेवी पसंद थी, उनकी बेटी नहीं…’ (Ram Gopal Varma Has No Interest in Working With Janhvi Kapoor, Said – ‘I Liked Sridevi, Not Her Daughter…’)

दरअसल, कोमल नाहटा के शो में उन्होंने बताया कि एक दिन वह अपने पति और तीन बच्चों के साथ वहां बसना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने पति और तीन बच्चों के साथ तिरूमाला तिरूपति में बसने की सोच रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शादी के बाद वो एक सिंपल लाइफ जीएंगी, केले के पत्तों पर खाना खाएंगी और गोविंदा गोविंदा का जप करेंगी.

जान्हवी ने कहा कि वह अपने बालों में मोगरा के गजरे पहनना चाहती हैं, मणिरत्नम के संगीत सुनना चाहती हैं और उनकी इच्छा है कि उनके पति लुंगी पहनकर बैठें और वो उन्हें तेल मालिश करें. एक्ट्रेस की मानें तो वो अपने पति और बच्चों के साथ तिरुपति में एक बहुत की सिंपल सी जिंदगी जीने की ख्वाहिश रखती हैं.

पीकॉक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए बताया कि वो बहुत ही साधारण तरीके से शादी करना चाहती हैं. इसके साथ ही वो अपनी बैचरल पार्टी को भी खास बनाना चाहती हैं, वह दक्षिणी इटली के कैपरी में एक नाव पर बैचलरेट पार्टी करेंगी.

जान्हवी ने बताया कि उनकी शादी तिरूपति में होगी. उनकी दिवंगत मां श्रीदेवी के पैतृक घर चेन्नई में मेहंदी और संगीत सेरेमनी आयोजित की जाएगी. उन्होंने ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि वो मोगरा और मोमबत्तियों वाली एक पारंपरिक सजावट वाली शादी करना चाहती हैं. यह भी पढ़ें: हनुमान जी की भक्ति में लीन हुईं जान्हवी कपूर, हैदराबाद के अंजनेया स्वामी मंदिर में एक्ट्रेस ने की पूजा-अर्चना (Janhvi Kapoor Indulged in Devotion of Hanuman Ji, Actress Offered Prayers at Anjaneya Swami Temple in Hyderabad)

गौरतलब है कि एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाता है और सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें अक्सर देखने को मिलती रहती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी फिल्म 'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी, जबकि राम चरण के साथ वो जल्द ही 'आरसी 16' में भी दिखाई देंगी.

Share this article