Close

करोड़ों की संपत्ति और लग्ज़री कारों की मालकिन हैं जान्हवी कपूर, नेटवर्थ जानकर दंग रह जाएंगे आप (Janhvi Kapoor Owns Crores of Assets and Luxury Cars, You Will be Stunned to Know Her Net Worth)

हिंदी सिनेमा की दिग्गज दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर को बॉलीवुड में कदम रखे अभी कुछ ही समय हुआ है, लेकिन बहुत कम समय में जान्हवी ने दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली है. साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जान्हवी आज इंडस्ट्री की एक उभरती हुई स्टार बन चुकी हैं और इस बात का अंदाज़ा उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है. अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली 25 साल की जान्हवी करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी कारों की मालकिन हैं. आइए जानते हैं जान्हवी कपूर की इनकम और उनके नेट वर्थ के बारे में...

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अगर हम जान्हवी के बारे में यह कहें कि उन्हें अपनी मां श्रीदेवी से एक्टिंग का हुनर मिला है तो यह गलत नहीं होगा, क्योंकि बहुत कम समय में अपने शानदार एक्टिंग स्किल की बदौलत ही जान्हवी इंडस्ट्री की हाइएस्ट अर्निंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. वो फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ एंडोर्समेंट, मॉडलिंग से भी तगड़ी कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जान्हवी की नेटवर्थ करीब 58 करोड़ रुपए है और वो एक फिल्म के लिए तकरीबन 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. सिर्फ इनकम ही नहीं चैरिटी के मामले में भी जान्हवी आगे हैं, क्योंकि वो कई सोशल मुद्दों पर काम करने वाली संस्था को भी सपोर्ट करती हैं. यह भी पढ़ें:कियारा आडवाणी ने भूल भुलैया 2 के ट्रेलर लॉन्च पर रेड कट-आउट ड्रेस में हॉटनेस का ऐसा तड़का लगाया कि फैंस बोले- ऊपरवाले ने है तुम्हें फ़ुर्सत से बनाया! (Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer Launch: Kiara Advani Stuns In Red Cut-Out Dress, See Pictures)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि जान्हवी कपूर रॉयल लाइफ जीती हैं, वो अपनी फैमिली के साथ मुंबई के आलिशान घर में रहती हैं. वो लोखंडवाला में स्थित सी-फेसिंग वाले शानदार आशियाने में रहती हैं, जिसमें फर्नीचर से लेकर घर के टैक्सचर तक को विंटेज लुक दिया गया है. करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन जान्हवी को लग्जरी कारों का भी शौक है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जान्हवी के कार कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास कई लग्ज़री गाड़ियां मौजूद हैं, जिनमें से कुछ कारों की कीमत करोड़ों में है. जान्हवी के पास Mercedes GLE 250d कार है, जिसकी कीमत 67 लाख रुपए बताई जाती है. इसके अलावा जान्हवी के पास BMW की X5 कार है, जिसकी कीमत 96 लाख रुपए के करीब है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस की कारों की लिस्ट में शामिल अन्य लग्जरी कारों की बात करें तो इसमें Mercedes Benz S-Class शामिल है, जिसकी कीमत 1.62 करोड़ रुपए के आस-पास है और एक्ट्रेस के पास मौजूद सबसे महंगी कार की बात करें तो इस लिस्ट में Mercedes Maybach S560 का नाम टॉप पर आता है, जिसकी कीमत 1.94 करोड़ रुपए है. यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी को इस चीज़ से लगता है सबसे ज्यादा डर, एक्ट्रेस ने खुद बताया था अपनी ज़िंदगी का यह राज़ (Kiara Advani is Most Afraid of This Thing, Actress Revealed This Secret of Her Life)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, जान्हवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही जान्हवी फिल्म ‘रूही’ में नज़र आई थीं, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थीं, लेकिन एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नज़र आएंगी. फिल्म में जान्हवी के अपोज़िट राजकुमार राव लीड रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस की ‘दोस्ताना 2’ और ‘गुडलक जैरी’ का भी फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है.  

Share this article