Close

जान्हवी कपूर ने खरीदा 65 करोड़ का ड्यूपलेक्स, आलीशान घर में है ओपन गार्डन और स्विमिंग पूल (Janhvi Kapoor Bought A Duplex Of 65 Crores, The Luxurious House Has Open Garden And Swimming Pool)

जान्हवी कपूर को फिल्मों में एंट्री किए हुए करीब 5 साल ही हुए हैं और एक्ट्रेस लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली जा रही हैं. इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' को लेकर तो चर्चा में है हीं, लेकिन अब वो एक और चीज को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल जान्हवी कपूर ने बांद्रा के एक पॉश इलाके में आलीशान ड्यूपलेक्स अपार्टमेंट खरीदा है. खबरों की मानें तो जान्हवी कपूर के इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 65 करोड़ रुपए है. वैसे रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि जान्हवी ने ये घर अकेले नहीं, बल्कि बहन खुशी कपूर और पापा बोनी कपूर के साथ मिलकर खरीदा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

घर का कार्पेट एरिया 6,421 स्क्वायर फीट है - जान्हवी कपूर ने जो ड्यूपलेक्स खरीदा है उसका कार्पेट एरिया 6,421 स्क्वायर फीट है. जान्हवी के इस घर के प्रति स्क्वायरफीट के कीमत की बात करें तो 1 लाख रुपए प्रति स्क्वायरफीट बताया जा रहा है. एक्ट्रेस के इस घर की जानकारी रियल स्टेट पोर्टल Indestap.com पर मौजूद डॉक्यूमेंट्स में दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार घर की डील होने के बाद 12 अक्टूबर को जान्हवी कपूर ने इस घर का रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसपर जान्हवी कपूर ने 3.90 करोड़ की हैवी स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है.

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहती थीं ऐश्वर्या राय, जिंदगी से जुड़े ये राज नहीं जानते होंगे आप (Aishwarya Rai Wanted To Become A Doctor Not An Actress, You Would Not Know These Secrets Related To Her Life)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जान्हवी के इस अपार्टमेंट में है स्वीमिंग पूल भी - जान्हवी कपूर के इस आलीशान अपार्टमेंट में 5 कार पार्किंग का स्पेस है. रिपोर्ट्स की मानें तो जान्हवी का ये अपार्टमेंट फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर है. इस शानदार अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर स्वीमिंग पूल और ओपन गार्डन एरिया भी है. जानकारी हो कि पाली हिट, बांद्रा मुंबई के पॉश इलाके में से एक है. इस एरिया में मुंबई के कई बिजनेस टायकून्स और सिलेब्रिटीज का घर मौजूद है.

ये भी पढ़ें: मुंबई में गौरी को ढूंढने के लिए शाहरुख खान ने लगाए थे समंदर के चक्कर, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (To Find Gauri In Mumbai, Shahrukh Khan Had Made Rounds Of The Sea, The Actor Told An Interesting Anecdote)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि इसी साल जुलाई में जान्हवी कपूर ने 3,456 स्क्वायरफीट वाला अपना एक आलीशान घर राजकुमार राव को बेचा था. रिपोर्ट्स की मानें तो राजुमार राव को जान्हवी ने अपना वो अपार्टमेंट 44 करोड़ में बेचा था.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ही नहीं बॉलीवुड के इन 4 स्टार्स को भी सरकार की तरफ से मिल चुकी है सिक्योरिटी (Not Only Kangana Ranaut, These 4 Stars Of Bollywood Have Also Got Security From The Government)

Share this article