Close

‘तारक मेहता…’ के अय्यर भाई 42 साल की उम्र में रचाने जा रहे हैं शादी, ख़ूबसूरती में बबीता जी से भी सुंदर हैं अय्यर की होनेवाली लाइफ पार्टनर (Iyer Bhai From Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Is About To Tie The Knot At The Age Of 42, Iyer’s Future Wife Is More Beautiful Than Babita ji!)

टेलीविज़न का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लंबे समय से दर्शकों का एंटरटेन कर रहा है. इस शो के हर किरदार से दर्शक खास लगाव महसूस करते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं. अब अय्यर भाई को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो साइंटिस्ट अय्यर (Iyer Bhai)अब रियल लाइफ में शादी के बंधन (Iyer bhai to get married) में बंधने वाले हैं. साल 2023 में वह शादी करने जा रहे हैं.

जी हां, मिस्टर 'अय्यर' यानि कि तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) 42 की उम्र में सात फेरे लेने जा रहे हैं. खबरों की मानें तो वो काफी लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थे और फाइनली उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया है.

हालांकि अय्यर ने अब तक अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. उनकी लेडी लव को लेकर ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, ना ही उनकी कोई तस्वीर ही आउट हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि अय्यर भाई की रियल लाइफ पत्नी, उनकी रील लाइफ पत्नी बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) से भी सुंदर हैं. फैंस को अब उनकी पहली झलक देखने का बेसब्री से इंतज़ार है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘अय्यर’ और ‘बबीता जी’ की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आती है. अय्यर की ‘जेठालाल’ के साथ नोकझोंक भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती है. अय्यर भाई की पर्सनल लाइफ की बात करें तो रियल लाइफ में वो साउथ इंडियन नहीं हैं, बल्कि महाराष्ट्र से हैं. तनुज महाशब्दे मध्यप्रदेश के देवास से ताल्लुक रखते हैं. 1980 में जन्में तनुज एक्टर के अलावा राइटर भी हैं. एक इंटरव्यू में तनुज ने शो तारक मेहता में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुआ कहा था कि इस रोल को लेकर पहले मैं काफी डरा हुआ था. मैं मराठी कल्चर से था. मुझे तमिल कल्चर का रोल करना था. मेरे कलर के अलावा मुझे तब कुछ भी परफेक्ट नहीं लग रहा था. बाकी मेरे पास कुछ भी नहीं था

Share this article