Close

ये तो लव-जिहाद है दीद, आपसे ये उम्मीद नहीं थी… केआरके ने ट्वीट कर किया दावा- कंगना रनौत कर रही हैं इमरान नाम के शख़्स को डेट! (It’s A Love Jihad…Didi! KRK Claims- Kangana Ranaut Is Dating An Egyptian Boy ‘Imran’)

कमाल आर खान को लोग गंभीरता से कम और मनोरंजन के हिसाब से ज़्यादा लेते हैं और उनकी बातों को भी लोग गंभीरता से नहीं लेते. वो लोगों को फ़नी लगते हैं और केआरके हैं कि हर किसी से पंगा लेने से बाज़ नहीं आते, कभी सलमान खान तो कभी कोई और… इस बार उन्होंने सीधे टक्कर लेने की उनसे ठानी जो खुद पंगा क्वीन हैं. जी हां, कंगना रनौत जो अपनी बेबाक़ी की वजह से खुद विवादों में रहती हैं और किसी से भी पंगा लेने से डरती नहीं.

Kangana Ranaut

बात केआरके की करें तो उन्होंने एक ट्वीट के दावा किया कि कंगना इन दिनों इमरान नाम के इजिप्टियन लड़के को डेट कर रही हैं. कमाल ने ट्वीट में लिखा- ब्रेकिंग न्यूज़- कंगना रनौत इमरान नाम के एक इजिप्टियन लड़के को डेट कर रही हैं. ये तो लव जिहाद है दीदी. आपसे ये उम्मीद नहीं थी.

KRK

केआरके ने कंगना की ये तस्वीरें शेयर कर इस लड़के को उनका बॉयफ्रेंड और इसका नाम इमरान तो बताया ही, पर साथ ही इसे लव जिहाद से जोड़कर विवादित कर सोशल मीडिया पर आग लगाने का प्रयास भी किया.

Kangana Ranaut
Tweet/Picture: krk Twitter handle

यह भी पढ़ें: एक महीने पहले ही शुरू हुआ ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ होने जा रहा बंद, बड़े अच्छे लगते हैं 2 लेगा उसकी जगह! (Report: Shaheer-Erica Starrer Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3 To Go Off Air, Replaced By Bade Achhe Lagte Hain 2?)

कमाल कान्ये ट्वीट तेज़ी से वायरल होने लगा और इस पर विवाद भी होने लगा इसलिए कमाल ने जल्दी से इसको डिलीट भी कर दिया लेकिन डिलीट करने से पहले लोग इसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे. अब ये स्क्रीन शॉट और विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ये खबर भी तेज़ी से फैल रही है. लोग केआरके को आड़े हाथ भी ले रहे हैं…

Kangana Ranaut

कंगना की तरफ़ से इस बारे में कोई जवाब या सफ़ाई अब तक नहीं आई, लेकिन हां, जिस शख़्स की बात कमाल कर रहे हैं खुद कंगना ने उसके साथ इंस्टाग्राम पर 28 जुलाई को फोटो शेयर की थी. कंगना ने अपनी पोस्ट में इस शख्स का नाम ‘रिज़वान’ लिखा था.

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

बहरहाल देखते हैं कंगना इस पर क्या जवाब देती हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: भीगे बाल, भीगा बदन… शिमरी शॉर्ट ड्रेस में रश्मि देसाई का बोल्ड अंदाज़ बढ़ा रहा है पारा! (Stunning! Rashami Desai Goes Bold In Her Latest Photoshoot, See Pictures)

Share this article