श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को जहां छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस माना जाता है तो वहीं पॉपुलैरिटी के मामले में उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी उनसे पीछे नहीं हैं. पलक तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. काफी समय से सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ पलक तिवारी की डेटिंग की अफवाहें जोरों पर हैं, लेकिन हमेशा दोनों की तरफ से यही दावा किया जाता है कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. वहीं एक बार फिर से पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी ने बेटी के अफेयर्स पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. इसके साथ ही उन्होंने अपनी तीसरी शादी की खबरों पर भी रिएक्ट किया है.
पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी ने कहा है कि बेटी के अफेयर्स की अफवाहों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. अपने एक हालिया इंटरव्यू में श्वेता ने इस मुद्दे पर बात की और कहा कि इस तरह की सोशल मीडिया बकवास उनके लिए कोई नई चीज नहीं है. यह भी पढ़ें: ‘वो विक्टिम कार्ड खेलती हैं…’ जब श्वेता तिवारी के दूसरे पति अभिनव कोहली ने लगाया था उन पर झूठ बोलने का आरोप (‘She Plays Victim Card…’ When Shweta Tiwari’s Second Husband Abhinav Kohli Accused Her of Lying)
दरअसल, काफी समय से पलक तिवारी को लेकर ऐसी खबरें फैली हुई हैं कि वो सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं. कई मौकों पर पलक और इब्राहिम को एक-दूसरे के साथ स्पॉट भी किया जाता है, लेकिन दोनों ने कभी अपने अफेयर की अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में श्वेता ने बेटी की डेटिंग रिपोर्ट्स के बारे में चर्चा की और कहा कि इस तरह की सोशल मीडिया गॉसिप पर वो ध्यान नहीं देती हैं और न ही इससे उन्हें कोई फर्क पड़ता है. स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने कहा- 'अफवाहें अब मुझे परेशान नहीं करतीं, इन सभी सालों में मैंने महसूस किया है कि लोगों की याददाश्त केवल 4 घंटे तक रहती है. उसके बाद वे न्यूज भूल जाएंगे तो फिर चिंता क्यों करें?'
इसके आगे श्वेता ने कहा कि अफवाहों के अनुसार, मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है तो क्या इस तरह की अफवाहों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और मैं हर साल शादी कर रही हूं. एक्ट्रेस ने अपनी तीसरी शादी की अफवाहों पर कहा कि इंटरनेट के अनुसार मैं पहले ही तीन बार शादी कर चुकी हूं.
श्वेता ने आगे कहा कि ये चीजें अब मुझे प्रभावित नहीं करतीं, पहले किया किया करती थीं जब सोशल मीडिया का इतना ज्यादा चलन नहीं था और जब कोई पत्रकार आपके बारे में अच्छी बातें लिखना कभी पसंद नहीं करता था. एक्ट्रेस ने कहा कि एक्टर्स के बारे में निगेटिविटी बिकती है. उस एरा से डील करने के बाद अब इसका मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
बता दें कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के अफेयर की अफवाहों को पहली बार हवा तब मिली थी, जब साल 2022 में पपाराजी ने उन्हें एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया था. इसके बाद उन्हें मुंबई के एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में भी साथ देखा गया था. कई बार एक-दूसरे के साथ देखे जाने के बाद लोगों को ऐसा लगने लगा कि दोनों रियल लाइफ में डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि बाद में पलक ने क्लियर किया था कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी ने पत्नी पर लगाया इल्जाम, कहा- सारी प्रॉपर्टी ले ली, मुझे राक्षस बना दिया (Shweta Tiwari’s ex-husband Raja Chaudhary accuses wife, Says- She took all the property, Turned me into a monster)
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी जहां टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं तो उनकी बेटी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. श्वेता की लाड़ली बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की है. इसके अलावा पलक कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं.