Close

राशा थडानी की सुंदरता नहीं है नैचुरल? क्या इस खूबसूरत ट्रांसफॉर्मेशन के लिए उन्होंने लिया कई ट्रीटमेंट्स का सहारा (Isn’t Rasha Thadani’s Beauty Natural? She Took The Help of Many Treatments For This Beautiful Transformation)

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) भी उनके नक्शे कदम पर चलते हुए इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. राशा थडानी जल्द ही एक स्टारकिड से एक्ट्रेस बनने वाली हैं. दरअसल, उनकी डेब्यू फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, जिसमें वो अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ-साथ राशा थडानी की सुंदरता के भी खूब चर्चे हो रहे हैं. इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि उनकी सुंदरता नैचुरल नहीं है, बल्कि उन्होंने अपने इस खूबसूरत ट्रांसफॉर्मेशन के लिए कई ट्रीटमेंट्स का सहारा लिया है.

राशा थडानी की डेब्यू फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म का गाना 'ऊई अम्मा' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने पर उनके कमाल के स्टेप्स और लुक देखने लायक हैं. हालांकि इन सबके बीच कई रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि राशा की ये सुंदरता नैचुरल नहीं है, बल्कि उन्होंने खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी और कुछ ट्रीटमेंट्स की मदद ली है. यह भी पढ़ें: आजाद की रिलीज से पहले अमन देवगन और राशा थडानी ने वाराणसी के घाट पर की गंगा आरती, देखें तस्वीरें (Aaman Devgan, Rasha Thadani Perform Ganga Aarti In Varanasi Ahead Of Azaad Release)

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हुई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राशा आज जितनी खूबसूरत दिखती हैं, उसके लिए उन्होंने कई तरह की सर्जरी और ट्रीटमेंट्स की मदद ली है. इस रील में दावा किया गया है कि राशा ने राइनोप्लास्टी, स्किन बूस्टर्स और लिप फिलर्स कराए हैं. बता दें कि नाक की शेप को बदलने के लिए की जाने वाली प्लास्टिक सर्जरी को राइनोप्लास्टी कहा जाता है.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि 90 के दशक में पर्दे पर राज करने वाली रवीना टंडन की खूबसूरती का हर कोई दीवाना हुआ करता था, उनकी तरह उनकी बेटी भी खूबसूरती के मामले में बिल्कुल भी पीछे नहीं है. हालांकि वायरल हो रही रील में राशा की पुरानी तस्वीरों और अब की तस्वीरों की तुलना की गई है, जिससे लगता है कि उन्होंने सुंदर दिखने के लिए कुछ ट्रीटमेंट्स लिए हो सकते हैं, लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में हम कुछ नहीं कर सकते हैं.

राशा थडानी बॉलीवुड की एक ऐसी स्टार किड हैं जो काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. मां रवीना टंडन के साथ उनकी खूबसूरत तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. वो अपनी मां की तरह काफी धार्मिक भी हैं और अक्सर धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए पहुंची रहती हैं. राशा की मानें तो वो भगवान शिव में बड़ी आस्था रखती हैं. यह भी पढ़ें: बाबा केदारनाथ में रुद्राभिषेक पूजा के बाद बेटी राशा थडानी के साथ ऋषिकेश पहुंची रवीना टंडन, परमार्थ घाट पर पुजारियों संग गंगा आरती में हुईं शामिल, भक्ति में लीन दिखीं दोनों मां-बेटी (Raveena Tandon Performs Ganga Aarti In Rishikesh With Daughter Rasha Thadani)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ पर्दे पर धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इसके साथ ही अपने डेब्यू फिल्म 'आजाद' के प्रमोशन में भी वो जी जान से जुटी हुई हैं. वहीं मेकर्स ने बुधवार को ही ऐलान किया है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है. और दर्शकों को गिफ्ट के तौर पर फिल्म की रिलीज के पहले दिन टिकट सिर्फ 99 रुपए में दिए जाएंगे.

Share this article