Close

अकेले मिलने से इनकार करने पर फिल्म से कर दिया गया था आउट, कास्टिंग काउच पर छलका ईशा कोप्पिकर का दर्द (Isha Koppikar Was Thrown Out of the Film for Refusing to Meet Alone, Actress Said on Casting Couch)

बॉलीवुड की 'खल्लास गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर अपनी फैमिली पर ध्यान दे रही हैं. बीते काफी समय से ग्लैमर इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर रहने के बाद ईशा कोप्पिकर जल्द ही वेब सीरीज़ के ज़रिए कमबैक करने वाली हैं. वेब सीरीज़ में नज़र आने से पहले हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच और नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने अपने साथ घटी एक घटना का ज़िक्र करते हुए बताया कि एक ऐसा वक्त था, जब एक प्रोड्यूसर ने उन्हें अकेले मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन एक्ट्रेस ने उनसे अकेले मिलने से इनकार कर दिया तो उन्हें फिल्म से आउट कर दिया गया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस ने कहा कि एक बार एक मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर ने उन्हें अकेले ही मिलने बुलाया था, लेकिन उन्होंने अकेले मिलने से इनकार कर दिया तो उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया गया. ईशा के अनुसार, यह घटना साल 2000 की है और प्रोड्यूसर ने उन्हें यह कहते हुए बुलाया था कि उन्हें हीरो की गुड बुक में रहना होगा. एक्ट्रेस की मानें तो वो उनका मतलब नहीं समझ पाई थीं, इसलिए उन्होंने हीरो को फोन किया तो एक्टर ने भी उन्हे अकेले ही मिलने के लिए कहा. यह भी पढ़ें: जब 18 साल की उम्र में दीपिका पादुकोण को मिली थी ‘ब्रेस्ट इम्प्लांट’ की सलाह, एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा(When Deepika Padukone Was Asked To Get Breast Implants At 18; Actress’ Shocking Revelation)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ईशा कोप्पिकर ने आगे बताया कि उस दौरान उस एक्टर पर चीटिंग करने के कई आरोप लगे थे, इसलिए उस हीरो ने मुझे अपने स्टाफ के बजाय सीधे उसी से आकर मिलने के लिए कहा था. हालांकि अकेले मिलने से इनकार करने के बाद एक्ट्रेस ने सीधे डायरेक्टर को फोन किया और कहा कि वो इंडस्ट्री में अपने टैलेंट और लुक की वजह से हैं. इससे उन्हें अच्छा काम मिल सकता है, लेकिन अकेले मिलने से इनकार करने के बाद उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ईशा कोप्पिकर का कहना है कि इसके बाद उनकी इमेज को इतना खराब कर दिया गया कि उन्हें कई प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था, लेकिन एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें इसका ज़रा सा भी दुख नहीं हुआ. उनका कहना है कि उन्होंने खराब हालातों में भी कभी अपने ज़मीर से समझौता नहीं किया, लेकिन एक्ट्रेस ने इस बात का दुख ज़रूर जताया कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें छोटे किरदारों से समझौता करना पड़ा था. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि का बदल गया पूरा लुक, ‘दामिनी’ से मचाई थीं धमाल (Actress Meenakshi Seshadri’s Complete Look Changed, ‘Damini’ Was A Big Hit)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ईशा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 29 नवंबर 2009 को होटल बिज़नेसमैन टिम्मी नारंग से शादी की थी. शादी से पहले ईशा करीब 10 साल तक सलमान खान के दोस्त और बॉलीवुड एक्टर इंदर कुमार को डेट कर रही थीं, लेकिन किसी वजह से दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद प्रीति ज़िंटा की वजह से ईशा की मुलाकात टिम्मी नारंग के साथ हुई थी, फिर दोनों में प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली. ईशा की एक बेटी है, जिसका नाम रियाना है.

Share this article