Link Copied
Isha Ambani Pre-Wedding: ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग की धूम… (Isha Ambani’s Pre-Wedding Celebrations in Udaipur)
ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पिरामल (Anand Piramal) के प्री-वेडिंग फंक्शन (Pre-Wedding Function) की धूम हर जगह पर देखने को मिल रही है, फिर चाहे वह देश हो या विदेश. ईशा-आनंद प्रीवेडिंग फंक्शंस उदयपुर के उदयविलास पैलेस में चल रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी में दुनियाभर से सेलिब्रिटी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.
यूं तो ईशा की शादी 12 दिसंबर को मुंबई स्थित उनके निवास स्थान एंटीलिया में होने वाली है, लेकिन उसके पहले प्री-वेडिंग फंक्शंस उदयपुर के उदयविलास पैलेस में हो रहा है. शादी से पहले की सभी रस्में हो रही हैं यानी संगीत, मेहंदी आदि. यहां पर देश-विदेश के सेलिब्रिटी और खास मेहमान शामिल हो रहे हैं. शनिवार को संगीत का कार्यक्रम हुआ, जिसमें अंबानी परिवार से लेकर ईशा अंबानी के होनेवाले पति आनंद पिरामल व परिवार ने खास परफॉर्मेंस दिए.
संगीत की शुरुआत भगवान श्रीनाथजी की महाआरती से हुई, जिसमें नीता अंबानी ने विशेष नृत्य पेश किया. पहली बार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने एक साथ रोमांटिक सांग पर डांस भी किया. मेहमानों ने उनके परफॉर्मेंस का तालियां बजाकर ज़ोरदार स्वागत किया. इसके अलावा ईशा ने भी आनंद पीरामल के साथ शाहरुख खान के गाने पर विशेष डांस पेश की. साथ ही नीता अंबानी ने अपने दोनों बेटे अनंत और आकाश के साथ कल हो ना हो फिल्म के गाने माही वे... पर विशेष प्रस्तुति दी. अंबानी परिवार के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी जबर्दस्त परफॉर्मेंस दिए, जिसमें विशेषकर शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान के साथ और अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ गजब का डांस पेश किया.
संगीत के कार्यक्रम में गायक अरिजीत सिंह ने अपने गीतों से समा बांध दिया. वैभवी मर्चेंट की कोरियोग्राफी भी लाजवाब रही. इसमें कोई दो राय नहीं कि मेजबान अंबानी परिवार और मेहमान पीरामल परिवार सभी खास मेहमानों का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे थे. रविवार को प्री-वेडिंग सेरेमनी का सबसे खास कार्यक्रम द पैलेस सॉयर में होगा.
अंबानी परिवार इस प्री-वेडिंग पार्टी को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, फिर चाहे वह देश-विदेश के सेलिब्रिटी की उपस्थिति हो या फिर खाना-पीना और अन्य रंगारंग कार्यक्रम हो.
शादी समारोह का खास आकर्षण रहा अंबानी परिवार का 7 तारीख से लेकर 10 तारीख तक गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अन्न सेवा. हर रोज तीन समय अंबानी परिवार इन लोगों को भोजन करा रहा है. और 5000 से अधिक लोगों के भोजन कराए जाने की संभावना है.
साथ ही मेहंदी की रस्म भी रविवार को होनेवाली है, जिसमें काफी ख़ास मेहमानों के शामिल होने की गुंजाइश है. मेहमानों की बात की जाए, तो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान, आमिर खान विशेषकर सभी अपनी पत्नियों के साथ आए हुए हैं. रेखा, सलमान खान, कैटरीना कैफ, विद्या बालन, करण जौहर, रणबीर कपूर, वरुण धवन, जॉन अब्राहम, दिशा पटानी के अलावा क्रिकेट जगत के विशेष भी सपरिवार शादी में शामिल हो रहे हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक शामिल है. इसके अलावा काफी सेलिब्रिटी अपने परिवार के साथ भी इस समारोह के चार चांद लगा रहे हैं, जिसमें रवीना टंडन, बोनी कपूर, करिश्मा कपूर अपने परिवार के साथ आई हुई हैं. न्यूली कपल प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह भी हैं.
इन सबके अलावा देश-विदेश की शख्सियत, जिसमें हिलेरी क्लिंटन, सैमसंग के सीईओ, सिंगर, राजनीति से स्मृति ईरानी, पियूष गोयल के अलावा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के आने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. कार्यक्रम की खास बात देखे तो उदयविलास का भव्य पैलेस है. इसकी खूबसूरती और इसकी सजावट देखने काबिल है.
हर रोज ब्रेकफास्ट में कम से कम 200 वैरायटीज दी जा रही है. सेलिब्रिटी शेफ रितु खास अपने व्यंजन पेश कर रही हैं. साथ ही लंच और डिनर में भी कम से कम 400 से अधिक डिश दिए जा रहे हैं. मेहमानों के मनोरंजन का भी खास ख्याल रखा जा रहा है, फिर चाहे वो मनोरंजन कार्यक्रम ही क्यों ना हो. 8 और 9 दिसंबर को संगीत और मेहंदी के कार्यक्रम के बाद 12 दिसंबर को मुकेश अंबानी के घर में खास परिवारवालों व रिश्तेदारों के बीच ईशा-आनंद की शादी होगी. दोनों ही परिवार इस शादी को अविस्मरणीय और यादगार बनाने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. हमारी तरफ से भावी जोड़ी को बधाई और शुभकामनाएं!
यह भी पढ़े: सारा अली ख़ान को लेकर दादी शर्मिला टैगोर ने कही ये बात… (Sharmila Tagore Reveals About Sara Ali Khan)