यदि आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ी है, एक-दूसरे से बात भी कम होती है, तो समझ लीजिए कि आपके रिश्ते में ऑल इज वेल नहीं है. कुछ हालात ऐसे हैं, जो आपको रिश्ता टूटने का संकेत देते हैं, वक़्त रहते इनकी पहचान ज़रूरी है. कौन से हैं वो वॉर्निंग साइन्स? आइए, जानते हैं.
- यदि हमसफ़र अतीत को कुरेदने लगे, बीती बातों को लेकर आपको ताना मारें, अपशब्दों का इस्तेमाल करें या फिर ससुरालवालों को अपमानित करें, तो समझ लीजिए कि आपकी शादीशुदा ज़िंदगी संकट में है.
- यदि कपल्स छोटी-छोटी बातों पर उलझने लगे, एक-दूसरे का सामना करने से कतराने लगे, घर में होने पर भी पार्टनर को नज़रअंदाज़ करें. इतना ही नहीं एक-दूसरे से की गई छोटी सी शिकायत भी बड़े झगड़े का रूप ले ले.
- ज्वॉइंट डिसीज़न (साझा निर्णय) जैसी कोई चीज़ नहीं रह जाती. अपनी ईगो के कारण पार्टनर को अपना फ़ैसला ही सही लगता है, भले ही वो ग़लत हो. लेकिन दूसरे पार्टनर की बात सुनना उन्हें गंवारा नहीं होता.
- कपल्स में ईष्यों की भावना आना, ऐसा होने पर उनके बीच हेल्दी कॉम्पटिशन नहीं रह जाता. कुछ समझ में नहीं आने पर भी वो दोनों एक-दूसरे से कुछ पूछने की जहमत नहीं उठाते. पति-पत्नी आपसी विश्वास हासिल करने में नाकाम रहते हैं. पार्टनर को सिर्फ़ अपना ख़्याल रहता है, वो आपको पूरी तरह से नज़रअंदाज़ करने लगता है, जिससे आप ख़ुद को परिवार का हिस्सा नहीं मान पातीं. जब हम की जगह मैं ले लें, तो रिश्ता ख़तरे में पड़ जाता है.
- पति-पत्नी में से किसी एक का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है, तो समझ लीजिए कि उनका रिश्ता ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक सकता.
- यदि कपल्स की सेक्स लाइफ ख़त्म होने लगे, तो उनके रिश्ते को टूटते देर नहीं लगती, हेल्दी सेक्स लाइफ सफल शादीशुदा ज़िंदगी की ज़रूरत है.
• कपल्स विवाद के मुद्दों को सुलझाने की कोशिश तो दूर सामना करने को भी तैयार नहीं होते. अपने अंदर भरे अहंकार, ग़ुस्से, दुख को ज़ाहिर करने की बजाय वो रिश्ता ख़त्म करना बेहतर समझते हैं.
- लव नोट्स, गिफ्ट गुज़रे ज़माने की बात हो गई, अब तो पार्टनर ये तक नहीं पूछते कि आप कैसी हैं? जिस रिश्ते में प्यार की जगह ख़ामोशी ले ले, तो उसे दम तोड़ते देर नहीं लगती.
Photo Courtesy: Freepik
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.
Link Copied