काफी दिनों से ये अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं.
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी हाल ही में तब्बू और करीना कपूर के संग वाली रिलीज फिल्म क्रू की सफलता को एंजॉय कर रही हैं. लेकिन इसकी अलावा कृति के चर्चा में रहने की एक और वजह है.
वो वजह है कि कृति अपने यूके बेस्ड बिजनेसमैन और बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ रिलेशनशिप की अफवाह को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं.
ड्रेस कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर लंदन से एक तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसमें दोनों हाथ में हाथ डाले घूम रहे हैं. इस तस्वीर ने ही दोनो के डेटिंग की अटकलों को हवा दी. और इन अफवाहों को ओर हवा देते हुए कृति और कबीर की होली की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं.
अफवाह के अनुसार कृति और कबीर दोनों एक ही होली समारोह में मौजूद थे, जिससे उनके रिश्ते के बारे में और अटकलें तेज हो गईं. लेकिन होली की तस्वीर साझा करने वाले एक्टर के इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हलचल मच गई है.
रेडिट पर प्रसारित तस्वीरों ने अटकलों को और हवा दे दी है, यहां तक कि कुछ आउटलेट्स ने कबीर को लंदन के एक पापुलर फैमिली से जोड़ा है, जिनका महेंद्र सिंह धोनी से संबंध है।
कबीर लंदन के एक संपन्न परिवार से आते हैं। उनके प्रसिद्ध पिता, कुलजिंदर बहिया ने यूके में साउथहॉल ट्रैवल नामक एक प्रसिद्ध ट्रैवल फर्म शुरू की। 2019 संडे टाइम्स रिच लिस्ट के अनुसार, बाहिया परिवार की कुल संपत्ति £427 मिलियन है.
कबीर बहिया का धोनी परिवार से अच्छे संबंध है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कनेक्शन क्रिकेटर की पत्नी साक्षी से है.
एक साथ जन्मदिन मनाने से लेकर उदयपुर में हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी में भाग लेने तक, उनका सोशल मीडिया धोनी जोड़ी के साथवाली तस्वीरों से भरा हुआ है.