Close

इरफान ख़ान की हिंदी मीडियम 2 का टाइटल होगा इंग्लिश मीडियम, ये अभिनेत्री निभाएंगी पत्नी का रोल (Irrfan Khan’s Hindi Medium 2 To Be Titled English Medium And This Actress Will Play His Wife?)

Irrfan Khan's Hindi Medium 2
Hindi Medium 2
Radhika Apte
Radhika Madan
ख़बर के अनुसार, इरफान ख़ान की पत्नी की भूमिका के लिए राधिका आप्टे निभाएंगी, जबकि उनकी बेटी का रोल राधिका मदान कर सकती हैं, जिन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म में राधिका मदान के कैरेक्टर को आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हुए दिखाया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, चूंकि फिल्म में इरफान की बेटी आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने की जाने चाहती है. इसलिए फिल्म की शूटिंग अमेरिका और लंदन में भी होगी.
   

Share this article