Close

आयरा खान की मेहंदी सेरेमनी की न्यू अनसीन पिक्चर्स आईं सामने… मां रीना दत्ता पर प्यार लुटाती दिखीं आयरा, नूपुर के साथ भी दिए हैप्पी पोज़… (Ira Khan-Nupur Shikhare’s Udaipur Wedding: Cute Unseen Pictures From Ira Khan’s Mehendi Ceremony)

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा की उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी चल रही हैं. कल यानी सोमवार 8 जनवरी को उनकी मेहंदी सेरेमनी थी, जिसकी पिक्चर्स काफ़ी पसंद की गईं. अब मेहंदी फंक्शन की नई पिक्चर्स सामने आई हैं जिसमें आयरा अपनी मां रीना के साथ दिख रही हैं.

सोशल मीडिया पर आयरा और रीना दत्ता की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है जिसमें आयरा अपनी मां रीना के साथ हैं और होनेवाली दुल्हनिया अपनी मां के गालों पर किस करते हुए उन पर प्यार लुटा रही है.

फैन्स को भी ये पिक्चर बेहद पसंद आ रही है, वहीं आयरा और नूपुर भी पिक्चर में एक साथ पोज़ करते दिखे. दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. आयरा ने वाइट लेसी गाउन पहना है और नूपुर भी कूल लुक में हैं. उन्होंने खाकी पैंट, पिंक शर्ट, मैरून कोट वेस्ट और गले में स्टोल पहना है. उनके पैरों में कोल्हापुरी चप्पल है.

नूपुर और आयरा ने मेहमानों और दोस्तों के साथ भी हैप्पी पोज़ दिए. ग़ौरतलब है कि नूपुर और आयरा में 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर मैरिज की थी और अब उदयपुर में उनकी ग्रैंड वेडिंग पूरे पारंपरिक तरीक़े से हो रही है.

Share this article