आईफोन 8 (iPhone 8) के एक्सपेक्टेड स्मार्ट फीचर्स
- ऐसा माना जा रहा है कि आईफोन 8 में कर्व्ड या फ्लेक्सिबल ओएलईडी (OLED) डिस्पले स्क्रीन होगा. LCD डिस्पले में बैकलाइटिंग की अलग से व्यवस्था करनी पड़ती है, जिसके कारण स्क्रीन काफ़ी हैवी होता है. ओएलईडी में बैकलाइटिंग के लिए अलग से कुछ करने की ज़रूरत नहीं होती, जिससे स्क्रीन लाइटवेट बन जाता है.
- 5.8 इंच का स्क्रीन होगा, जबकि आईफोन 7 में 5.5 इंच स्क्रीन है.
- पूरी तरह से यह ग्लास डिज़ाइन मोबाइल होगा.
- इसमें ए-11 प्रोसेसर होगा, जबकि आईफोन 7 में 10.2 था.
- वायरलेस चार्जिंग इसके फीचर्स में शुमार है.
- मोबाइल फोन की प्राइवसी और प्रोटेक्शन के लिहाज़ से इसमें एडवांस बायोमेट्रिक फीचर्स होंगे, जिससे फेशियल रिकग्निशन और आईरिश स्कैनिंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे.
- इसमें होम बटन नहीं होगा, बल्कि फिंगरप्रिंट सेंसिंग टेक्नोलॉजी होगी.
Link Copied