बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हाल ही में पेरिस (Peris) में हुए एक इवेंट में शामिल हुई थीं, जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनके आउटफिट (Outfit) से बेहद निराश हुए.

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं. इतनी ज़्यादा एक्टिव हैं कि अपने हर ट्रिप, विजिट, इवेंट्स और फैशन चॉइस की खबर अपने फैंस को देती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट में शामिल होने के लिए पेरिस (फ्रांस) पहुंची.

एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर चलने का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो एक्ट्रेस के आउटफिट की चॉइस को देखकर फैंस हैरान रह गए हैं.गाऊन पर येलो कलर के 3डी फ्लावर्स लगे हुए हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने कानों में लॉन्ग गोल्डन इयररिंग्स पहने हुए हैं. सिर पर क्राउन पहना हुआ है. बालों की हाइ पोनीटेल बनाई है.

आंखों को बोल्ड आई लुक देने के लिए गोल्डन आईशेडो और ब्लैक मस्कारा का यूज किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फ्रेंच भाषा में कैप्शन लिखा - पेरिस, हमेशा गुड आइडिया.

एक ने एक्ट्रेस के आउटफिट का मजाक उड़ाते हुए लिखा- पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसके ड्रेस गार्डन के जैसा लग रहा है. दूसरे ने लिखा- पहली एशियन जो जंगली जैसी दिख रही है. तीसरे ने लिखा- ये लुक अजीब है, लेकिन अच्छा भी नहीं है.

एक और यूजर ने उर्वशी के आउटफिट पर कमेंट करते हुए लिखा- इस से बैटर तो उर्फी के हैं. इसी तरह से एक और ने लिखा hai- बड़े दुख की बात है, डिजाइनर उसके लिए कुछ डिजाइन करते हैं.