दिलचस्प तथ्य (Interesting Facts That Will Amaze You)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
* अगस्त महीने में सबसे अधिक बच्चों का जन्म होता है.
* ताजमहल की मीनारें थोड़ा बाहर की ओर झुकी हुई हैं, ताकि भूकंप आदि आने पर मीनारें बाहर की ओर गिरें और गुंबद को नुक़सान न हो.
* हमारी पांचों उंगलियों में बाकियों की तुलना में सबसे पहली उंगली बेहद संवेदनशील होती है.
* प्राचीन मिस्त्र में बिल्ली की हत्या करने पर मौत की सज़ा दी
जाती थी.
* ब्लू व्हेल मछली अपने शरीर के वज़न के जितना पानी अपने मुंह में भर सकती है.
* यदि हमारे मुंह में लार नहीं होती, तो हम किसी भी चीज़ का स्वाद नहीं ले पाते.
* आज हर 100 में से 77 लोग नशे की गिरफ़्त में हैं.
यह भी पढ़े: अजब-गज़ब (Interesting Facts)
* न्यूयॉर्क में यदि आप टैरेस से कूदते हैं, तो आपको मौत की सज़ा दी जा सकती है.
* ऑस्ट्रेलिया को न्यू हॉलैंड भी कहा जाता है.
* अपनी नाक बंद करके तीन बार निगलने की क्रिया से हिचकी में आराम मिलता है.
* दुनिया का सबसे बड़ा क्रिसमस ट्री अमेरिका के उत्तरी कैरोलीना के हिल्टन पार्क में है.
* दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिका ने बम गिराने के लिए चमगादड़ों को ट्रेनिंग दी थी.
* बंदर की तरह ही हिरण को भी केले खाना पसंद है.
* जापान का सूसामी बे विश्व का सबसे बड़ा पोस्ट बॉक्स है, जो पानी के दस मीटर अंदर स्थित है.
* यदि चांद नहीं होता, तो एक दिन छह या फिर बारह घंटे का होता. तब एक साल में 365 दिन की बजाय 1,300 या 1,500 दिन होते.