Close

रूबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की तरह ही अपनी टूट रही शादी बचाने के लिए पत्नी संग बिग बॉस 15 में जाना चाहता है टीवी का ये एक्टर! (Inspired By Abhinav Shukla-Rubina Dilaik Now This Tv Actor Wishes To Participate In Bigg Boss To Save His Marriage)

दिल मिल गए फेम पंकित ठक्कर अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर सुर्खियों में थे क्योंकि वो और उनकी पत्नी प्राची काफ़ी अरसे से अलग रह रहे हैं और तलाक़ के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में पंकित ने कहा कि वो अपनी शादी को एक मौक़ा और देना चाहते हैं और अभिनव शुक्ला व रूबीना से प्रेरित होकर बिग बॉस में जाना चाहते हैं.

पंकित की शादी को 21 साल हो चुके हैं और वो अपनी पत्नी से 2015 से ही अलग रह रहे हैं. उनका कहना है कि वो दोनों आपसी सहमति से तलाक़ ले रहे थे और लॉक डाउन ख़त्म होने का इंतज़ार कर रहे थे. दोनों के बीच सब कुछ तय हो गया था. पंकित ने कहा कि बेटे की कस्टडी मां को मिलेगी क्योंकि मां की भूमिका बच्चे की परवरिश में महत्वपूर्ण होती है ये हम समझते हैं, इसलिए हमारे बीच कोई विवाद नहीं था. हालाँकि हमने अपनी शादी बचाने की लाख कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. आज भी हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और हमारे बीच अलगाव को लेकर भी कोई विवाद नहीं है.

ई टाइम्स से बातचीत में पंकित ने ख़ुलासा किया कि वो अपनी पत्नी प्राची के साथ काउन्सलर के पास भी गए थे. पंकित कहते हैं कि लेकिन हम समझ चुके थे कि हमारा सुख और मानसिक सुकून एक-दूसरे से अलग होने में ही है. लेकिन जब मैंने अभिनव और रूबीना को देखा कि किस तरह से उन्होंने बिग बॉस में आकर अपने रिश्ते को मौक़ा दिया और बचा किया ठीक वैसे ही मैं भी एक आख़िरी मौका अपने रिश्ते को देना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि प्राची भी शो में जाने के लिए इंकार नहीं करेगी, क्योंकि उसकी रज़ामंदी भी ज़रूरी है.

ग़ौरतलब है कि पंकित और प्राची ने घरवालों के ख़िलाफ़ जाकर लव मैरिज की थी, उस वक़्त पंकित महज़ 21 साल के थे. पंकित दिल मिल गए और कभी सौतन कभी सहेली में नज़र आ चुके हैं और फ़िलहाल वो आपकी नजरों ने समझा में काम कर रहे हैं. वहीं प्राची कसौटी जिंदगी की, सेठजी और हवन जैसे शो में काम कर चुकी हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article