देखिए प्रिंस नरुला और युविका की मेहंदी सेरेमनी के पिक्स और वीडियो (Inside Yuvika Chaudhary And Prince Narula’s Mehendi Celebration)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
प्रिंस नरुला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और शादी के पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं. कल रात उनकी मेहंदी सेरेमनी (Mehendi Celebration) थी. जिसमें दोनों ने जमकर इंजॉय किया. युविका ने इस मौक़े पर शॉर्ट ग्रीन लहंगा पहना था और प्रिंस ने ट्रेडिशनल कुर्ता पहनकर रखा था. दोनों बहुत अच्छे दिख रहे थे. युविका ने लहंगे के साथ फूलों की ज्वैलरी भी पहनी हुई थी. इंटरनेट पर शेयर की गई प्रिंस और युविका के वीडियोज़ में दोनों अपनी मेंहदी सेरेमनी को ख़ूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. मेहंदी सेरेमनी के दौरान की ये फोटोज़ वाक़ई किसी फेयरी टेल से कम नहीं हैं.
https://www.instagram.com/p/Bowo-Sxg48B/?taken-by=princenarula.universe
आपको याद दिला दें कि प्रिंस व युविका ने इस साल जनवरी में सगाई की थी. एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए प्रिंस ने कहा था कि युविका और मेरे रिश्ते की सबसे ख़ूबसूरत चीज़ हमारे बीच की केमेस्ट्री है. इसने हम दोनों को और क़रीब लाया है. रिश्ते को महसूस करने के लिए मैथ्स और इक्वेशन की ज़रूरत नहीं है. अगर आपको किसी से प्यार है तो आप उसे महसूस करते हैं.
ये भी पढ़ेंः शहंशाह अमिताभ बच्चन जन्मदिन मुबारक हो!… (Happy Birthday Amitabh Bachchan: The Legend Turns 76)