बॉलीवुड के स्टार कपल करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बड़े बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) बीते कल 20 दिसंबर को 8 साल के हो गए हैं. कपल ने तैमूर अली खान उर्फ टिम का बर्थडे बड़ी धूमधाम से सेलीब्रेट किया. टिम (Tim) के बर्थडे सेलिब्रेशन (Birthday Celebration) वीडियो छोटी बुआ सबा अली खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
स्टार किड तैमूर अली खान के 8वें बर्थडे पर करीना कपूर और सैफ अली खान ने फुटबॉल थीम वाली पार्टी होस्ट की थी. इस बर्थडे पार्टी की झलकियां करीना कपूर और सबा अली ने सोशल मीडिया पर दिखाई है.
करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी की फर्स्ट फोटो में स्टार गेस्ट्स को फुटबॉल थीम वाले रिटर्न गिफ्ट की फोटो शेयर की है.
दूसरी फोटो पार्टी के डेकोरेशन के लगाए गए ब्लू बैलून और रिटर्न्स गिफ्ट की है.
तैमूर अली खान की छोटी बुआ सबा अली खान ने अपने प्यारे भतीजे तैमूर का एक क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इस वीडियो में तैमूर और उसके दोस्त, सुपरहीरो के कैरक्टर्स, जैसे- आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडर मैन के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही सबा ने तैमूर को उसके 8वें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं.
बुआ सोहा अली खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर टिम को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बेटी इनाया के साथ उसका एक वीडियो शेयर किया.
वीडियो में दोनों बच्चे बेड पर कूदते हुए, स्विमिंग करते, पिज्जा खाते हुए, हंसते हुए और साथ में दीया जलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
स्टार्स के फैंस तैमूर के वीडियो और फोटोज पर कमेंट करते हुए उसे बर्थडे विश कर रहे हैं.