Link Copied
HBD Sidharth Malhotra: स्पेशल फ्रेंड कियारा आडवाणी सहित अन्य दोस्तों के साथ की पार्टी, देखें पार्टी पिक्स (Inside Pics Of Sidharth Malhotra’s birthday bash)
आज बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और चॉकलेटी हीरोज़ में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्मदिन है. आज वे अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास दिन को सिद्धार्थ ने अपनी स्पेशल फ्रेंड कियारा आडवाणी सहित अन्य दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. इतना ही नहीं, आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म शेरशाह' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.
अपने 35वें जन्मदिन के अवसर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जमकर पार्टी की. जिसमें कियारा आडवाणी, करण जौहर, रकुलप्रीत सिंह, रितेश देशमुख नज़र आए. इस अवसर पर सिद्धार्थ ने रेड और ब्लैक कलर की चेक्सवाली शर्ट व ब्लैक ट्राउज़र्स पहन रखी थी और फ्रेंड्स के साथ बहुत इंजॉय किया. आप भी देखें पार्टी के पिक्स..
सिद्धार्थ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मीडिया वालों के लिए भी केक कट लिया. देखें वीडियो..
https://www.instagram.com/p/B7WvTOeHDtH/
बता दें कि सिद्धार्थ की आगामी फिल्म शेरशाह भारत-पाकिस्तान के बीच हुई करगिल की लड़ाई के हीरो रहे भारतीय सेना के परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. करगिल की लड़ाई में पाकिस्तानी सैनिकों के बीच कैप्टन विक्रम बत्रा का इतना खौफ था कि उन्होंने कैप्टन बत्रा का कोड नेम शेरशाह रख दिया था, इसीलिए इस फिल्म का नाम भी शेरशाह रखा गया है. करण जौहर इस फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं और सिद्धार्थ के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी और जावेद जाफरी दिखाई देंगे. विष्णुवर्धन के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 3 जुलाई 2020 को रिलीज होगी. सिद्धार्थ शुक्ला अपने काम के साथ-साथ रिलेशनशिप के कारण भी चर्चा में रहते हैं. उनका नाम कई एक्ट्रेसेज़ का नाम जुड़ चुका है. आलिया भट्ट, तारा सुतारिया के बाद अब उनका नाम कियारा आडवाणी के साथ जोड़ा जा रहा है. सिद्धार्थ और कियारा एक साथ न्यूईयर सेलिब्रेट करने कहीं बाहर गए थे. जिसके कारण उनके रिलेशनशिप पर बातचीत तेज हो गई.
https://www.instagram.com/p/B62FDwmBD0S/
एक वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, नए साल के मौके पर दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में अपने घरों में बता दिया है. सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड की यह जोड़ी अब अपने रिश्ते को एक नया नाम देने के लिए तैयार है. दरअसल, नए साल की शुरुआत में, कियारा-सिड दोनों ने अपने परिवारों को अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा की फैमिली के साथ एक डिनर प्लान किया था. खास बात यह है कि इस डिनर में सिद्धार्थ अपने माता-पिता के साथ पहुंचे थे. फैमिली डिनर डेट पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के परिवार ने आपस में खास बातचीत हुई. दोनों की प्यार भरी बॉडिंग को देख दोनों परिवारों ने भी रिश्ते को मंजूरी दे दी है. ऐसे में हो सकता है कि जल्द ही इन दोनों से जुड़ी कोई खुशखबरी फैंस को मिले.
ये भी पढ़ेंः BB 13: बिग बॉस के घर में एंट्री के 1 महीने पहले ही माहिरा शर्मा का हुआ था मनु पंजाबी से ब्रेकअप (Mahira Sharma Broke Up With Ex-Contestant, Manu Punjabi A Month Before Entering ‘Bigg Boss 13’)