शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बंगले (Bungalow) 'मन्नत' (Mannat) के बारे में तो अक्सर हम सभी सुनते रहते हैं, लेकिन अंदर से यह कैसा दिखता है, इस बारे में सभी जानना चाहते हैं. इसलिए हम ख़ास आपके लिए मन्नत की इनसाइड पिक्स लेकर आए हैं. .पूरी तरह व्हाइट मार्बल से बने इस बंगले को शाहरुख ने साल 2001 में बाई खोरशेद भानू संजना ट्रस्ट से लीज पर खरीदा था. चार साल तक चले इसके रिनोवेशन के बाद इसे मन्नत नाम दिया गया. मुंबई स्थित फक़ीह एंड एसोसिएट्स ने 6000 वर्ग फीट के इस बंगले को संवारा है. शाहरुख-गौरी के इस बंगले का ढांचा 20वीं सदी के ग्रेड-3 हेरिटेज का है, जो हर ओर खुलता है. आसमान की ओर, पीछे की ओर और किनारे की ओर. इसमें पांच बेडरूम हैं. मल्टीपल लिविंग एरिया, एक जिम और लाइब्रेरी जैसी हर सुख-सुविधा यहां मौजूद है. देखें बंगले के स्टनिंग पिक्स...
घर की स्टाइलिंग का काम खुद गौरी ने किया है. एक इंटरव्यू में गौरी ने कहा था कि इसके लिए उन्हें चार साल से भी अधिक का समय लगा. वे ट्रैवलिंग करतीं, एक-एक चीज़ खुद अपनी पसंद से खरीदतीं और घर के हर कोने को पूरी शिद्दत से सजातीं, ताकि सब परफेक्ट लगे. इसके बाद ही गौरी ने इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर काम शुरू किया. यह बंगला कभी ‘विला विएना’ के नाम से जाना जाता था और इसके मालिक मुंबई की आर्ट दुनिया में एक बड़ा नाम रखने वाले गुजरात के पारसी किकू गांधी थे. किकू गांधी मुंबई के प्रतिष्ठित ‘शिमॉल्ड आर्ट गैलरी’ के भी स्थापक हैं. मन्नत के बगल में ही एक और बंगला है, जिसे ‘किकी मंजिल’ कहा जाता है. यहां किकू गांधी के माता-पिता रहते थे. ये दोनों ही बंगले किकू गांधी के पिता के थे. इतना ही नहीं, किकू गांधी का जन्म भी इसी बंगले में हुआ था, जहां अब शाहरुख खान रहते हैं.
ये दोनों बंगले अगल-बगल में ही हैं, और इनके बीच सिर्फ एक दीवार का फर्क है.
Link Copied