बिपाशा बसु (Bipasha Basu) फिल्मों से ब्रेक लेकर फिलहाल मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) से शादी के कई साल बाद बिपाशा बसु ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जो अब लगभग दो साल की हो गई हैं. करण और बिपाशा की बेटी देवी (Devi) काफी क्यूट हैं और फैन्स को उनकी क्यूटनेस काफी पसंद आती है. बिपाशा बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर (Devi Basu Singh Grover) अक्सर ही सोशल मीडिया पर पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं और देवी संग बिपाशा और करण के क्यूट मोमेंट्स फैंस का दिन बना देते हैं. फैंस उन पर खूब जमकर प्यार भी लुटाते हैं.
बिपाशा अपनी लाडली के साथ हर फेस्टिवल भी धूमधाम से मनाती हैं. और अब चूंकि पूरी दुनिया में क्रिसमस की धूम है तो क्रिसमस के दो दिन पहले ही बिपाशा और करण ने बेटी के साथ मिलकर ग्रैंड क्रिसमस सेलिब्रेशन (Bipasha Basu's grand Christmas celebration with Devi) किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर (Bipasha shares cute pics of Christmas celebration) की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
क्रिसमस के लिए बिपाशा और करण ने अपने घर को बेहद खूबसूरती से सजाया है. कपल ने क्रिसमस पर फैमिली और फ्रेंड्स के लिए ग्रैंड पार्टी थ्रो की, जिसमें सभी ने खूब डांस और मस्ती की और बहुत एंजॉय किया. सबसे खूब सारे फोटोज भी क्लिक कराए.
मौका क्रिसमस सेलिब्रेशन का था तो सभी ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी, लेकिन पूरी लाइमलाइट तो देवी की क्यूटनेस ने लूट ली. देवी ने काला चश्मा पहनकर अपनी मॉम बिपाशा बसु के साथ 'काला चश्मा सजदा...' गाने पर डांस भी किया और कैमरे को क्यूट पोज भी दिए. लेकिन इंटरनेट पर सबसे ज्यादा लोगों को जो तस्वीर पसंद आ रही है, वो है देवी के पाउट की तस्वीर, जिसमें देवी की क्यूटनेस लोगों का दिल जीत रही है.
इन तस्वीरों पर अब नेटीजंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और देवी की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं. और उन्हें क्रिसमस विश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.