Close

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु बनने जा रही हैं दुल्हन, इसी महीने रचाने जा रही हैं शादी, जानें कौन है उनका होनेवाला दूल्हा (India’s star shuttle PV Sindhu PV Sindhu to get married this month, The wedding festivities will kickstart in Udaipur soon) 

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी विजेता पीवी सिंधु (India's star shuttle PV Sindhu) के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु शादी (PV Sindhu to get married this month) रचाने जा रही हैं. वे इसी महीने दुल्हन बनेंगी और उनकी शादी की डेट से लेकर वेन्यू (Date and venue of PV Sindhu's wedding) तक सब कुछ फाइनल हो चुका है.

पीवी सिंधु 22 दिसम्बर को उदयपुर में शादी कर रही हैं. उनके होने वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साईं (Hyberabad-based businessman Venkata Datta Sai) है, जो एक सीनियर आईटी प्रोफेशनल और पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. पीवी सिंधु की शादी चट मंगनी पट ब्याह वाला है. दोनों का रिश्ता एक महीने पहले ही तय हुआ है.

प्री वेडिंग फेस्टिविटीज 20 दिसंबर से शुरू होंगी. इसके बाद 22 दिसम्बर को दोनों फेरे लेंगे. शादी के बाद दोनों फैमिली 24 दिसंबर को हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन भी होस्ट करेंगे. 

पीवी सिंधु की फैमिली ने भी वेडिंग न्यूज को कन्फर्म कर दिया है. उनके पिता पीवी रमना ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन रिश्ता एक महीने पहले ही तय हुआ. उन्होंने पीटीआई से कहा, “जनवरी से सिंधु का बैडमिंटन शेड्यूल बेहद व्यस्त रहेगा, इसलिए दिसंबर का समय शादी के लिए सबसे सही लगा." उन्होंने बताया कि जनवरी से वे अपनी ट्रेनिंग शुरू करने वाली हैं. ऐसे में उनकी शादी दिसंबर में ही होगी.

बात करें सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई की तो वो हैदराबाद के रहने वाले हैं और हैदराबाद में पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. वो एक बिजनेसमैन हैं जिन्होंने फाइनेंस, डेटा साइंस और एसेट मैनेजमेंट में खुद की पहचान बनी है. दत्ता साई फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बीबीए कर चुके हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, बैंगलोर से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में भी मास्टर किया है. वो आईपीएल की एक टीम को भी मैनेज कर चुके हैं.

Share this article