टीवी के देश के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' जो पिछले 8 महीने से लगातार टेलीविजन पर छाया हुआ था, का ग्रैंड फिनाले फाइनली 15 अगस्त को संपन्न हुआ, विनर की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है. और जैसा कि पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था, 6 कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देने के बाद आखिरकार पवनदीप राजन इस सीजन के विनर बन चुके हैं. फिनाले में पवनदीप राजन का मुकाबला अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से था.
और आखिरकार विनर की ट्रॉफी पवनदीप ने जीत ली
बता दें कि इस रियलिटी शो में पवनदीप की शुरू से ही बड़ी दिलचस्प जर्नी रही है. ऑडिशन से लेकर ग्रैंड फिनाले तक, पवनदीप ने अपनी जादुई आवाज़ से संगीतप्रेमियों को अपना दीवाना बना लिया था. पवनदीप शुरुआत से ही इंडियन आइडियल खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे और आखिरकार उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम कर भी ली.
बता दें कि पवनदीप 2015 में टीवी शो 'द वॉइस' भी जीत चुके हैं. वो जितना अच्छा गाते हैं, उतना ही अच्छा म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाते हैं. इंडियन आइडियल में अपनी जादुई आवाज़ के अलावा वो अरुणिता के साथ अपने अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे.
ट्रॉफी के साथ ही हुई इनामों की बारिश
पवनदीप 'इंडियन आइडियल 12' विनर की ट्रॉफी जीतने के साथ ही और भी इनाम मिले. उन्हें 25 लाख रुपए का चेक और एक स्विफ्ट कार भी ईनाम के तौर पर दिया गया.
पूरा देश दे रहा है पवनदीप को बधाई
उत्तराखंड के चंपावत निवासी पवनदीप राजन के विनर चुने जाने के बाद से उत्तराखंड में जश्न का माहौल है. उनकी जीत की घोषणा सुनते ही उनकी मां बेहद इमोशनल हो गईं, लेकिन बेटे की जीत पर उन्होंने खुशी भी ज़ाहिर की. वहीं पूरा देश पवनदीप को इस जीत पर बधाई दे रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट कर पवनदीप को जीत की बधाई दी और लिखा कि उत्तराखण्ड के सपूत को जीत की शुभकामनाएं. आपने देशभर के लोगों का दिल जीतने के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.
अरुणिता रहीं फर्स्ट रनरअप
शो में शनमुख प्रिया छठे नंबर पर रहीं. उनके बाद पांचवें पर निहाल टोरो रहे. मोहम्मद दानिश चौथे नंबर पर, सायली कांबले सेकंड रनरअप बनीं और अरुणिता जीत से सिर्फ एक कदम दूर फर्स्ट रनरअप बनीं.
ग्रैंड फिनाले शो में ये सेलेब्स रहे मौजूद
इस ग्रैंड फिनाले एपिसोड में अनु मलिक, सोनू कक्कड़, हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली भी इनका हौसला बढ़ाने के लिए शो में पहुंचे थे.