Close

इंडियन आइडल 12: नेहा कक्कड़ को मिला रेखा से ‘शादी का सगुन’, देखें वायरल तस्वीरें (Indian Idol 12: Neha Kakkar Receives ‘Shadi Ka Shhgun’ From Rekha, See Viral Pics)

सोनी टीवी के पॉप्युलर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा एक्ट्रेस रेखा 'खास मेहमान' के तौर आने वाली हैं. यह तो सभी जानते हैं कि रेखाजी आ रही हैं, तो मंच पर खूब धमाल और मस्ती होनेवाली है. बता दें कि इंडियन आइडियल की जज नेहा कक्कड़ अपने फेवरेट कॉंटेस्टेस्ट को हमेशा कुछ न कुछ गिफ्ट देती रहती हैं. लेकिन अपकमिंग शो में खुद नेहा को सरप्राइज गिफ्ट मिलने वाला है. वो भी मलिक्का-ए-इश्क रेखाजी से.

पॉप्युलर रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडियल 12 के मंच इंडस्ट्री की एवरग्रीन और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रेखा स्पेशल गेस्ट के तौर आने वाली हैं. इस अवसर पर रेखा ने जज नेका कक्कड़ को बेहद  खूबसूरत कांजीवरम की साड़ी तोहफे में दीं.

Neha Kakkar and Rekha

पॉप्युलर रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडियल 12 के मंच रेखा ने न्यूली मैरिड नेहा कक्कड़ को आशीर्वाद के तौर पर बेहद खूबसूरत पिंक कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी तोहफे में दीं. रेखा द्वारा नेहा को तोहफे में साड़ी दिए जानेवाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल  हो रही हैं

Neha Kakkar and Rekha

एक्ट्रेस ने नेहा को न केवल तोहफा दिया, बल्कि मंच पर ऑडियंस के सामने साड़ी भी पहनाई. इन तस्वीरों में रेखा, नेहा को पिंक कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनाते हुए दिखाई दे रही हैं.

Neha Kakkar and Rekha

रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडियन आइडियल 12 के सेट पर बतौर जज नेहा कक्कड़ को रेखा से शादी का सरप्राइज शगुन मिला तो नेहा हैरान रह गई. ख़ुशी के मारे नेहा फूली नहीं समा रही थी.

Neha Kakkar and Rekha

बता दें कि अक्टूबर 2020 में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह शादी के बंधन में बंध गए थे. आज जब रेखा इंडियन आइडियल 12 के मंच पर नेहा से मिली, तो उन्होंने शादी के शगुन के रूप में नेहा को पिंक कलर की कांजीवरम साड़ी तोहफे में  दी.

Neha Kakkar and Rekha

रेखा ने कंटेस्टेंट सन्मुखप्रिया के गाने पर जमकर डांस किया है.

Neha Kakkar and Rekha

शानदार आवाज़ वाली कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल का गाना सुनने के बाद रेखा ने अरुणिता को एक खूबसूरत शॉल तोहफे में दी.

गौरतलब है कि  नेहा ने पिछले महीने मार्च  की 18 तारीख को अपना म्यूजिक वीडियो 'मार्जनिया'  लांच किया था. इन म्यूजिक वीडियो में  रियल लाइफ कपल अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक थे। नेहा के इस म्यूजिक विडिओ ने  Youtube पर 30 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं। बिग बॉस-१४ के बाद अभिनव शुक्ल और रुबीना दिलैक  पहली बार इस म्यूजिक  वीडियो  में साथ नज़र आए हैं.

और भी पढ़ें: ‘इंडियन आइडल 12’ में रेखा ने दिखाया अद्भुत हुनर;ये अंदाज़ देख दंग रह गए कंटेस्टेंट (Rekha showed amazing skills in ‘Indian Idol 12’; Contestants were stunned by this style)

Share this article