दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाले पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' का पिछले वीकेंड को शानदार अंदाज़ में आगाज़ हो चुका है. पिछले हफ्ते शो के नए सीज़न के पहले एपिसोड में जहां अजय देवगन अपनी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का प्रमोशन करते नज़र आए तो वहीं शो के दूसरे एपिसोड में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' को प्रमोट करने के साथ ही दर्शकों को खूब एंटरटेन करते दिखे. वैसे तो कपिल के शो में बॉलीवुड के तमाम सितारे बतौर गेस्ट दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इस वीकेंड पहली बार भारतीय हॉकी टीम से 'द कपिल शर्मा शो' की महफिल सजने जा रही है, जहां खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक के अपने अनुभव को फैन्स के साथ शेयर करते नज़र आएंगे.
दरअसल, अर्चना पूरन सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शो के अपकमिंग एपिसोड के लिए भारतीय हॉकी टीम के पुरुष और महिला खिलाड़ी शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ अर्चना ने कैप्शन लिखा है- हिंदुस्तान का गर्व, हमारी हॉकी की टीमें, हमारे मंच पर… जल्द ही आपके स्क्रीन पर… इस एपिसोड का इंतज़ार करें. यह भी पढ़ें: द कपिल शर्मा शो: भारती सिंह ने की अक्षय कुमार की खिंचाई, बोलीं- यह सलमान खान का प्रोडक्शन है या अक्षय का? (The Kapil Sharma Show: Bharti Singh jokes with Akshay Kumar, says- is it Salman Khan’s production or Akshay’s?)
शो में आने वाले इन खास मेहमानों के बारे में बताने के लिए अर्चना पूरन सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है. उसमें वो कहती हैं- हैल्लो फ्रेंड्स… आज हमारे साथ सेट पर पुरुष और महिला हॉकी टीम के खिलाड़ी हैं. दोनों टीमों के सात-सात खिलाड़ी सेट पर मौजूद हैं. मैं यह बयां नहीं कर पा रही हूं कि हमें कितना अच्छा लग रहा है. अर्चना ने बताया कि हॉकी टीम के खिलाड़ियों को मंच पर देखना उनके लिए बेहद खास लम्हा रहा. इसके साथ ही कहा कि इन खिलाड़ियों ने देश का नाम रौशन किया है और पूरे देश को इन पर गर्व है. यह भी पढ़ें: द कपिल शर्मा शो: अजय देवगन ने की कपिल शर्मा की खिंचाई तो खिलाड़ी अक्षय कुमार ने लिया शो के हिट होने का क्रेडिट, देखें मज़ेदार वीडियो (The Kapil Sharma Show: Ajay Devgan Pulls Kapil Sharma’s Leg, Akshay Kumar Takes Credit For The Show’s Success, Watch Funny Video)
बताया जा रहा है कि भारतीय हॉकी टीम के महिला और पुरुष खिलाड़ी शो में टोक्यो ओलंपिक के अपने अनुभवों और रोचक किस्सों को फैन्स के साथ शेयर करेंगे. इसके साथ ही कपिल शर्मा की पूरी टीम के साथ ये खिलाड़ी खूब मस्ती करते हुए नज़र आएंगे. भारत को गर्व महसूस कराने वाले इन खिलाड़ियों को शो में देखने के लिए दर्शक भी काफी एक्साइटेड हैं और इस स्पेशल एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.