इंडियन आइडल 12 को अगर सबसे विवादित सीज़न कहा जाए तो भी ग़लत नहीं होगा. पहले अमित कुमार और आदित्य नारायण और उसके बाद सुनिधि चौहान व सोनू निगम तक खुद को बोलने से रोक नहीं पाए. अमित कुमार ने आरोप लगाया था कि गेस्ट जज को जानबूझकर कंटेस्टंट की तारीफ़ करने को कहा जाता है और उसके बाद ये विवाद लंबा खिंचा. आदित्य नारायण को अपनी बात के लिए माफ़ी भी मांगनी पड़ी.
लेकिन लग नहीं रहा कि इस सीज़न से विवाद कम हो पाएगा, क्योंकि सिंगर और शो की प्रतिभाशाली प्रतियोगी अंजलि गायकवाड़ को रविवार को कम वोट के कारण बाहर कर दिया गया, जिसके बाद लोग भड़क गए. दरअसल अंजलि के टैलेंट को सबने सराहा, फैंस से लेकर शो के जज और गेस्ट जज ज़ीनत अमान ने भी उनकी खूब तारीफ़ की, लेकिन वो फिर भी शो से बाहर हो गई जिसके बाद फैंस भड़क उठे और अंजलि को शो में वापस लाने की मांग करने लगे.
इतना ही नहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया और अंजलि को वापस लाने की मांग की. उन्होंने लिखा- ये बहुत ही मुश्किल समय है. हर फोन कॉल और सोशल मीडिया पर हर पोस्ट डरानेवाली है. कब क्या हो सामने आ जाए पता नहीं. कुछ घंटों का संगीत हमें पुराने दौर में ले जाता है. इन बच्चों में से कोई भी बच्चा एलिमिनेशन डिजर्व नहीं करता. अंजलि गायकवाड़ को वापस लाओ.
लोग भी इस ट्वीट का काफ़ी समर्थन कर रहे हैं और अंजलि की वापसी की मांग कर रहे हैं…
इतना ही नहीं अंजलि के बाहर होते ही शंमुखाप्रिया फिर लोगों के निशाने पर आ गई और उनकी यूनीक सिंगिंग स्टाइल के लिए उनको ट्रोल किया जाने लगा. हालाँकि जज और ज़ीनत को उनका ये स्टाइल पसंद आया लेकिन वो अक्सर ट्रोल होती हैं अपनी सिंगिंग को लेकर क्योंकि लोगों को लगता है वो गाने को पूरी तरह तोड़-मरोड़ कर बस चिल्लाती हैं.
Photo Courtesy: Twitter (All Photos)