आज यानी 19 नवंबर को दिन बेहद ख़ास और ऐतिहासिक है, क्योंकि आज है वर्ल्ड कप फाइनल. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज क्रिकेट का जश्न शुरू हो रहा है और इस जश्न में सबसे ख़ास मेहमान होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG_5104-800x693.jpeg)
उनके अलावा पूरे देश से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक काफ़ी एक्साइटेड हैं इस फाइनल के लिए. टीम इंडिया को चीयर करने कई स्टार्स अहमदाबाद पहुंच रहे हैं और कुछ तो पहुंच भी चुके हैं. दीपिका और रणवीर को तो टीम इंडिया की जर्सी में अहमदाबाद के लिए रवाना होते देखा गया.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG_5093-736x800.jpeg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG_5098-552x800.jpeg)
दीपिका अपने पापा प्रकाश पादुकोण के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. वहीं सारा तेंदुलकर, अनिल कपूर, जग्गू दादा, उर्वशी रौतेला, अनुष्का शर्मा, सोनू सूद, आयुष्मान खुराना तक टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG_5095-732x800.jpeg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG_5100-613x800.jpeg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG_5094-744x800.jpeg)
बताया जा रहा है कि सलमान खान और रजनीकांत तक स्टेडियम पहुंच सकते हैं. और ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगे. 2003 में आखिरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी. तो आज है बदला लेने का पूरा मौक़ा और पूरा देश उत्साहित है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG_5101-629x800.jpeg)
पीएम मोदी ने भी कहा है कि आज का मैच टीम इंडिया ही जीतेगी. तो बेस्ट विशेज़ टीम इंडिया को.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG_5096-800x699.jpeg)