साल 2024 को अलविदा कहकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स (Bollywood Celebs) अपने-अपने अंदाज में न्यू ईयर (New Year) को धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं. सेलेब्स न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) की मनमोहक झलकियां भी फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने साल 2024 की झलक फैन्स को दिखाते हुए नए साल पर सरप्राइज दिया है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें फैन्स को एक ऐसी चीज की झलक देखने को मिली है, जिसके बाद फैन्स एक्ट्रेस से लगातार सवाल कर रहे हैं कि क्या वो दोबारा प्रेग्नेंट हैं?
इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर फैन्स यही कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस दोबारा मां बनने वाली हैं और वो बकायदा उनसे सवाल भी पूछ रहे हैं कि क्या वो दोबारा प्रेग्नेंट हैं? दरअसल, इलियाना ने वीडियो में जनवरी से लेकर दिसंबर तक की झलक दिखाई है, जिसमें अक्टूबर महीने की झलक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. यह भी पढ़ें: एक साल का हुआ इलियाना डिक्रूज का बेटा कोआ, एक्ट्रेस ने पति के साथ सेलिब्रेट किया बेटे का पहला बर्थडे, शेयर किया इमोशनल पोस्ट (Ileana D’Cruz’s Son Koa Turns One, Actress Celebrates Son’s Birthday With Husband, Dorable Birthday Pics)
वीडियो में इलियाना इमोशनल होकर प्रेग्नेंसी टेस्ट किट को कैमरे की तरफ दिखाती नजर आ रही हैं. इस प्रेग्नेंसी टेस्ट किट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी प्रेग्नेंसी की बात कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- 'प्यार, शांति, दया. उम्मीद है कि 2025 में यह सब होगा और इससे भी ज्यादा.'
इलियाना के इस पोस्ट को देखने के बाद फैन्स सीधे कमेंट सेक्शन में पहुंच गए और एक्ट्रेस से सवाल करने लगे. एक यूजर ने लिखा है- 'वेट... अक्टूबर, दोबारा मुबारकबाद.' वहीं दूसरे यूजर ने पूछा है- 'क्या आप दोबारा प्रेग्नेंट हैं?' जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- 'दूसरा बेबी 2025 में आ रहा है? हमने गलत तो नहीं समझा.'
बता दें कि इलियाना डिक्रूज ने माइकल डोलन से शादी की है और कपल ने 2023 में अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था. कपल ने अपने बच्चे का नाम कोआ रखा है. इस साल एक्ट्रेस ने अपने बच्चे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसकी खूबसूरत झलकियां भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. यह भी पढ़ें: इलियाना डिक्रूज़ को याद आए अपनी प्रेग्नेंसी के दिन… बिकिनी में फ्लॉन्ट किया 4 महीने का बेबी बंप… बाथरूम से शेयर की मिरर सेल्फी, देखें तस्वीर… (Ileana D’Cruz Flaunts Her 4-Month Baby Bump In Black Bikini In Throwback Picture, Writes- ‘A Year Ago, About 4 Months Pregnant…’)
बहरहाल, क्या सच में इलियाना डिक्रूज दूसरी बार मां बनने वाली है? इसका खुलासा आने वाले समय में हो ही जाएगा, लेकिन एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी किट को देखने के बाद तो यही लग रहा है कि वो फिर से प्रेग्नेंट हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना जल्द ही एक सीरीज में विहान समत के साथ नजर आनेवाली हैं, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.