अपनी दमदार कॉमेडी और मजाकिया अंदाज से दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट करने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav), सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) जैसे सेलेब्स को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. कपिल शर्मा से पहले इन सितारों को पाकिस्तान से धमकी भरा मेल आया था. कपिल शर्मा के मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
बताया जा रहा है कि सिर्फ कपिल शर्मा को ही धमकी नहीं मिली है, बल्कि धमकी देने वाले ने कॉमेडी किंग के साथ-साथ उनकी फैमिली, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए अंबोली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस की धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है. यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा की बुआ थीं फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए पहली पसंद, इस वजह से नहीं बन पाईं सलमान खान की हीरोइन (Kapil Sharma’s Aunt Was The First Choice for ‘Maine Pyar Kiya’, This is Why She Could Not Become Salman Khan’s Heroine)
बता दें कि कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को जो धमकी भरा मेल आया था, उसमें लिखा था- 'हम आपकी हाल ही सभी गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं. हमारा मानना है कि ये जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं, ये कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. इस मैसेज को बेहद गंभीरता से लेने और गोपनीयता रखने की हम आपके रिक्वेस्ट करते हैं.
धमकी भरे मेल में आगे लिखा था 'अगर आपने ऐसा नहीं किया तो इसका नतीजा खतरनाक हो सकता है, जो आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को प्रभावित कर सकता है.' धमकाने वालों ने आगे लिखा था- 'हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे रिप्लाई की उम्मीद करते हैं. अगर हमें इस समय सीमा के भीतर कोई रिप्लाई नहीं मिलता है तो हम यह मान लेंगे कि आपने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके बाद हम जरूरी कार्रवाई करेंगे.' मेल में हस्ताक्षर 'विष्णु' के नाम से किया गया है.
कपिल शर्मा ने इस धमकी के बारे में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि सुगंधा मिश्रा, रेमा डिसूजा और राजपाल यादव ने भी धमकी भरा मेल मिलने पर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि राजपाल यादव को धमकी 14 दिसंबर को मिली थी और उन्होंने 17 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. राजपाल यादव को यह ईमेल उनके स्पैम बॉक्स में रिसीव हुई थी. यह भी पढ़ें: जब कमाल रशीद खान उर्फ केआरके की पिटाई करना चाहते थे कपिल शर्मा, कॉमेडियन ने परेशान होकर तोड़ डाले थे फिल्म क्रिटिक के घर के ग्लास (Kapil Sharma When Wants To Beat Kamaal Rashid Khan Aka KRK, Comedian Upset With Film Critic Broke His House Glass)
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस इन शिकायतों को न सिर्फ गंभीरता से ले रही है. बल्कि गंभीरता से इसकी जांच भी कर रही है. बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज म्यूजिक वीडियो 'गिल्ट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि 22 जनवरी को यूट्यूब पर रिलीज हुआ यह गाना कुछ ही घंटों में वायरल हो गया.