Close

एयरपोर्ट पर इब्राहिम अली खान ने छुपाया अपना चेहरा तो पैप्स को इग्नोर करती दिखीं पलक तिवारी, न्यू ईयर वेकेशन मनाकर दोनों लौटे वापस (Ibrahim Ali Khan Hid His Face at Airport, Palak Tiwari Was Seen Ignoring Paps, Both Returned After Celebrating New Year Vacation)

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की लाड़ली पलक तिवारी (Palak Tiwari) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साहबजादे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) एक बार फिर से अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. भले ही पलक और इब्राहिम बार-बार अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम देते आए हैं, लेकिन कई बार दोनों को किसी इवेंट पर साथ देखा जाता है या फिर दोनों साथ में वेकेशन एन्जॉय करते हुए नजर आते हैं. अब बुधवार की रात मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों को फिर से एक साथ देखा गया और पपाराजी के कैमरों ने दोनों कैद कर लिया, जिसके बाद एक बार फिर से उनके रिश्ते की अफवाहें तेज हो गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों न्यू ईयर वेकेशन मनाकर वापस लौटे हैं और एयरपोर्ट पर जहां इब्राहिम पैप्स को देखकर अपना चेहरा छुपाते दिखे तो वहीं पलक पैप्स को नजरअंदाज करती दिखीं.

माना जा रहा है कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान गोवा में न्यू ईयर की छुट्टियां मनाकर वापस मुंबई लौटे हैं. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए भी देखा गया. जब पपाराजी कैमरों ने उन्हें कैद करने की कोशिश की तो इब्राहिम अपना चेहरा हुडी से छुपाते दिखे, जबकि पलक ने पैप्स को इग्नोर करना ही बेहतर समझा. यह भी पढ़ें: ‘कोई फर्क नहीं पड़ता…’ बेटी पलक के अफेयर की अफवाहों पर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, खुद की तीसरी शादी को लेकर कही ये बात (‘It Doesn’t Matter…’ Shweta Tiwari Broke Silence on Rumors of Daughter Palak’s Affair, Said This About Her Third Marriage)

एयरपोर्ट पर जहां इब्राहिम ब्लैक हुडी, लोअर और व्हाइट शूज में आंखों पर सनग्लासेस लगाए हुए नजर आए तो वहीं पलक तिवारी ब्लैक शर्ट और डेनिम में आंखों पर ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए नजर आईं. एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाने के बावजूद दोनों ने पपाराजी को कोई पोज नहीं दिया और चुपचाप वहां से निकल गए.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब पलक और इब्राहिम के रिश्ते को लेकर बातें हो रही हैं. काफी समय से दोनों के अफेयर की अफवाहें जोरों पर हैं, लेकिन इन अफवाहों को दरकिनार करते हुए दोनों ने बार-बार कहा है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. वहीं हाल ही में पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी ने भी इन अफवाहों पर खुलकर बात की थी.

श्वेता तिवारी ने कहा था कि अब मुझे अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता. इतने सालों में मैंने समझा है कि लोगों की याददाश्त सिर्फ 4 घंटे की होती है. उसके बाद वो खबर को भूल जाते हैं तो फिर परेशान क्यों होना? इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि अफवाहों के हिसाब से उनकी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है और वो खुद हर साल शादी कर रही हैं. श्वेता ने कहा कि इंटरनेट के मुताबिक मैं पहले ही तीन बार शादी कर चुकी हूं, इसलिए अब ये बातें मुझे प्रभावित नहीं करती हैं. यह भी पढ़ें: इब्राहिम अली खान के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं पलक तिवारी? एक ही लोकेशन से आई तस्वीरों ने खोल दी सारी पोल (Palak Tiwari Enjoying Vacation in Maldives With Ibrahim Ali Khan? Pictures From Same Location Revealed Everything)

गौरतलब है कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहों का बाजार तब गर्म हुआ था, जब साल 2022 में पपाराजी ने दोनों को एक साथ देखा था. इसके बाद उन्हें मुंबई के एक कॉन्सर्ट में भी साथ देखा गया था, जिससे दोनों के अफेयर की अफवाहों ने और जोर पकड़ लिया. वहीं पलक कई बार यह क्लियर कर चुकी हैं कि वो और इब्राहिम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

Share this article