हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने वाले सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने मियामी ट्रिप से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इब्राहिम अली खान की ये तस्वीरें देखकर उनकी फीमेल फैंस क्रेजी हो रही हैं.
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही पॉपुलर हो गए हैं. अपने पिता सैफ अली की तरह इब्राहिम भी सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं.
इब्राहिम अली खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वे हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लग रहे हैं.
शेयर की गई पहली और दूसरी फोटो में स्टारकिड कोकोनट ट्री के नीचे खड़े होकर ग्रीन कलर की वेस्ट और येलो कलर के शॉर्ट्स में पोज दे रहे हैं. तीसरी फोटो ने स्टार किड शर्टलेस होकर समंदर की तरफ भाग रहे हैं.
चौथी तस्वीर में इब्राहिम सेल्फी लेते हुए और पांचवीं तस्वीर में स्टेडियम में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन फोटोज में इब्राहिम वाइट पैंट और व्हाइट टी शर्ट के साथ लाइट ब्लू शर्ट पहने हुए और साथ में ब्लैक सनग्लास पहने हैंडसम लग रहे हैं.
In लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते हुए इब्राहिम ने कैप्शन में लिखा है - Miami State Of Mind. जैसे ही इब्राहिम अली ने सोशल मीडिया पर अपनी मियामी ट्रिप की फोटो शेयर की तो चंद मिनटों में उनकी फीमेल फैंस खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं पाईं.
एक फीमेल फैंस ने लिखा है कि वह तो बिलकुल अपने पिता सैफ अली खान की तरह लग रहा है. स्टार किड के लुक पर फिदा होते हुए एक और फीमेल फैन ने लिखा है कि अब टाइम आ गया है अपने वॉल पर इब्राहिम को लगाने का.
अधिकतर फीमेल फैंस स्टारकिड को हॉट से भी ऊपर हॉट कहा है, तो कोई उन्हें इंस्टाग्राम का फायर और नेक्स्ट स्टार कह रहा है.
https://www.instagram.com/p/C6x5iYooCnW/?igsh=Nmg5a3dndnAwdTEx