Close

कांच के दरवाजे के पीछे खड़े होकर ये काम कर रहे थे इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी, वीडियो ने खोल दी सारी पोल (Ibrahim Ali Khan and Palak Tiwari Were Doing This Work While Standing Behind The Glass Door, Video Revealed The Whole Truth)

टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी अपनी हॉटनेस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा श्वेता की लाड़ली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. बीते काफी समय से गॉसिप की गलियारों में पलक तिवारी और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लाड़ले इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के अफेयर की चर्चा है. कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया जाता है, जिसके चलते उनके इश्क के चर्चे को जोर मिल जाता है. इस बीच पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों कांच के दरवाजे के पीछे खड़े होकर कुछ ऐसा करते दिखे, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि पक्का दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है.

सोशल मीडिया पर इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वैसे तो वो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से यह लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फिर से बहुत से फैन्स कयास लगा रहे हैं कि इन दोनों के बीच काफी कुछ चल रहा है, बस ये पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: क्या चल रहा है इनके बीच? रात में इब्राहिम अली खान के घर से पलक तिवारी को बाहर आते देख फैन्स हुए हैरान, रिलेशनशिप को लेकर किए सवाल (What is Going on Between Them? Fans Were Surprised to See Palak Tiwari Coming Out of Ibrahim Ali Khan’s House at Night, Asked Questions About Relationship)

जो वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, उसमें पलक और इब्राहिम अली खान नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में पलक चलकर कांच के दरवाजे के पीछे पहुंचती हैं और वहां खड़े होकर इब्राहिम का इंतजार करने लगती हैं. कुछ ही देर में इब्राहिम उनके पास आते हैं और उन्हें हग करते हैं. हग करने के बाद दोनों कुछ देर वहां खड़े रहते हैं, फिर वहां से निकल जाते हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर सीरियस हैं. इसके साथ ही लोग कमेंट सेक्शन में लगातार अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'लंबा हाथ मारा पलक ने', जबकि दूसरे यूजर मे लिखा है- 'यह वास्तव में बहुत ज्यादा है, उन्हें कुछ सम्मान और गोपनियता दें.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- 'दोनों एक साथ बहुत प्यारे लगते हैं.'

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब पलक और इब्राहिम को एक साथ स्पॉट किया गया हो. इससे पहले भी कई मौकों पर दोनों को एक-दूसरे के साथ देखा जा चुका है. एक बार तो इब्राहिम अली खान के घर से निकलने के बाद पपाराजी को देखकर पलक ने अपना मुंह ही छिपा लिया था, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. माना जाता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन पलक और इब्राहिम अक्सर एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: इब्राहिम अली खान और उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी मुंबई की सड़कों पर एक साथ हुए स्पॉट, नाइट डेट पर निकला कपल (Ibrahim Ali Khan And Rumoured Girlfriend Palak Tiwari Step Out Together For Date Night In Mumbai)

वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी एक्टिंग की दुनिया में अपना डब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. वहीं बात करें इब्राहिम अली खान की तो वो जल्द ही अपना डेब्यू करने वाले हैं. वो पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल के साथ फिल्म ‘सरजमीन’ से अपने करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article