Close

इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर की प्यार भरी ‘नादानियां’ दीवाना कर रही है यंगिस्तान को… (Ibrahim Ali Khan and Khushi Kapoor’s love-filled ‘Nadaaniyan’ are making Youngistan crazy…)

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने साबित कर दिया है कि हम किसी से कम नहीं. जी हां, आज बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के साथ की उनकी फिल्म ‘नादानियां’ का ट्रेलर देखते ही देखते युवाओं को दीवाना कर गया.

कॉलेज लाइफ, प्यार, तकरार, ख़ुशी-ग़म, लव, ब्रेकअप, फैमिली ड्रामा... तक़रीबन वो सब कुछ है, जो लोगों को ख़ासकर यंगिस्तान को पसंद आता है.

इब्राहिम-खुशी की जोड़ी काफ़ी फ्रेश लग रही हैे. दोनों का चुलबुलापन और नोक-झोंक भी चेहरे पर मुस्कान ले आता है. अर्जुन यानी इब्राहिम करियर ओरिएंटेड है, जो पढ़ाई और कमाई दोनों पर फोकस रखता है.

यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना- मैंने हर सिचुएशन में ख़ुश रहना और मुस्कुराना सीख लिया है… (Rashmika Mandanna- Maine Har Situation Mein Khush Rahna Aur Muskurana Sikh Liya Hai…)

इसके लिए वे ऐसा कुछ भी कर बैठते हैं, जो दिलों के टूटने जगहंसाई का सबब बन जाता है.

पिया यानी खुशी कपूर भी बहन जाह्नवी कपूर के नक्शेकदम पर चलते हुए गजब की अदाएं बिखेरी रही हैं, ट्रेलर देख तो यही लग रहा है. सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्ज़ा, जुगुल हंसराज अर्जुन-पिया के पैरेंट्स की भूमिका में प्रभावशाली हैं. लंबे समय बाद चारों को देखना अच्छा लग रहा है.

करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले अपूर्व मेहता, सोमेन मिश्रा व करण जौहर द्वारा निर्मित यह जेन-ज़ेड की प्रेम कहानी क्या रंग लाएगी, यह तो आप अगले हफ़्ते ही जान पाएंगे. निर्देशिका शौना गौतम की यह पहली फिल्म है, जिसे लेकर वे बेहद एक्साइटेड भी हैं.

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल- इसे देख मैं बहुत इमोशनल हो गया था और रोया भी ख़ूब… (Vicky Kaushal- Isse Dekh Main Bahut Emotional Ho gaya Tha Aur Roya Bhi Khoob…)

‘नादानियां’ ओटीटी प्लेटफार्म के नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च को देख सकेंगे. फ़िलहाल इसके ट्रेलर और इश्क़ में... और ग़लतफ़हमी... गानों का लुत्फ़ उठाएं. 

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/