बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान और यारों के यार सलमान खान (Salman Khan) की बात ही निराली है. उनके लिए न सिर्फ फैन्स के बीच जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है, बल्कि कई सेलेब्स भी सल्लू मियां के दीवाने हैं. वैसे तो सलमान खान और उनके दीवाने फैन्स के कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन आज हम सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की सलमान खान के लिए दीवानगी का दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं. दरअसल, हाल ही में सुष्मिता सेन ने सलमान खान से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया शेयर करते हुए बताया कि उन्हें सलमान से प्यार था और वो किसी जमाने में उनके पोस्टर खरीदने के लिए अपनी सारी पॉकेट मनी खर्च कर देती थीं.
हाल ही में सलमान खान के लिए अपने जज्बात जाहिर करते हुए सुष्मिता सेन ने अपने टीनएज का किस्सा शेयर किया और कहा कि वो उनसे प्यार करती थीं. सुष्मिता ने बताया कि वो टीनएज से ही सलमान पर फिदा थीं और सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' की रिलीज के बाद से उनके लिए दीवानगी और भी ज्यादा बढ़ गई थी.
दरअसल, शिप्रा नीरज के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सुष्मिता सेन ने बताया कि वो सलमान खान के पोस्टर्स खरीदने के लिए अपनी सारी पॉकेट मनी खर्च कर देती थीं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि घर वाले उनके पोस्टर्स को न हटाएं, इसलिए वो अपना सारा होमवर्क भी समय पर खत्म कर लेती थीं.
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे जो भी पॉकेट मिलती थी, मैं उससे सलमान खान के पोस्टर्स खरीदती थी. उन दिनों सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' रिलीज हुई थी, इसलिए उस फिल्म के कबूतर की तस्वीर भी मैंने खरीद रखी थी, क्योंकि सलमान खान के लिए प्यार ही इतना ज्यादा था.
सुष्मिता ने आगे कहा कि मेरे माता-पिता इस बात को जानते थे और वो अक्सर कहते थे कि अगर मैंने अपना होमवर्क समय पर पूरा नहीं किया तो वो सलमान खान के सारे पोस्टर्स हटा देंगे. सलमान के पोस्टर्स न हटाए जाएं, इसलिए मैं हमेशा अपना सारा होमवर्क समय पर पूरा कर लेती थी. मेरे लिए सलमान के पोस्टर्स पवित्र थे, क्योंकि मुझे इस आदमी से प्यार था.
बता दें कि फिल्म 'मैंने प्यार किया' से सलमान खान रातोंरात स्टार बन गए थे और उसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. हालांकि कई साल बाद 'बीवी नंबर 1' के सेट पर आखिरकार सुष्मिता सेन की मुलाकात सलमान खान से हो ही गई. इसके बाद जब दोनों में दोस्ती हो गई, तब सुष्मिता ने सलमान खान से अपने क्रश की बात बताई. इस फिल्म में सलमान खान, सुष्मिता सेन, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर और तब्बू जैसे सितारे नजर आए थे.
गौरतलब है कि इसी इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया कि एक दिन सलमान खान ने उनसे कहा कि मैंने तुम्हारी 15 साल की उम्र वाली फोटो देखी थी. तुम्हारी फेवरेट फिल्म कौन सी थी? तब एक्ट्रेस ने उनके कहा कि ‘मैंने प्यार किया’, जिसके बाद सलमान खान डेविड धवन के पास गए और कहा कि हमें सुष्मिता सेन के साथ ‘मैंने प्यार क्यों किया’ बनानी है. बहरहाल, सलमान खान और सुष्मिता सेन में आज भी अच्छी दोस्ती है और वो कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.