Close

‘मैं टूट गई थी, मुझे लगा मैं मरने वाली हूं…’ जब ओवेरियन कैंसर के आखिरी स्टेज पर मनीषा कोइराला को आने लगे थे ऐसे ख्याल (‘I Was broken, I Thought I Was Going to Die…’ When Manisha Koirala Started Having Such Thoughts in the Last Stage of Ovarian Cancer)

कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, जिसकी चपेट में आकर न जाने कितने ही लोग दम तोड़ देते हैं, जबकि कुछ लोग खुशकिस्मत भी साबित होते हैं, जो इस बीमारी को मात देकर जिंदगी की जंग जीतने में कामयाब हो जाते हैं. इस जानलेवा बीमारी से बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सितारे भी जूझ चुके हैं, कुछ सितारे जहां जिंदगी की जंग हार गए तो वहीं कई सितारे कैंसर को मात देकर जिंदगी की जंग जीत चुके हैं. जिंदगी की जंग जीतने वाले सितारों में मनीषा कोइराला का नाम भी शामिल हैं, जो ओवेरियन कैंसर से जूझ चुकी हैं. एक्ट्रेस जब भी उस दौर को याद करती हैं तो उनका दर्द छलक उठता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि वो बुरी तरह से टूट गई थीं और उन्हें लगने लगा था कि वो मरने वाली हैं.

मनीषा कोइराला ओवेरियन कैंसर की शिकार हो चुकी हैं, लेकिन सही समय पर इलाज कराकर वो इस बीमारी से आजाद हो चुकी हैं. हालांकि जब वो लास्ट स्टेज ओवेरियन कैंसर से जूझ रही थीं, तब उन्हें काफी दर्द से गुजरना पड़ा था. वो बुरी तरह से टूट गई थीं और उन्हें ख्याल आने लगे थे कि अब वो मरने वाली हैं. यह भी पढ़ें: ‘मेरी गलती है, मैंने बहुत जल्दबाजी की थी…’, इस एक फैसले के लिए मनीषा कोइराला को आज भी होता है काफी पछतावा (‘It’s My Mistake, I Was Too Hasty…’, Manisha Koirala Still Regret For This One Decision)

काफी समय तक पर्दे से गायब रहने वाली मनीषा कोइराला ने इसी साल रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' से शानदार कमबैक किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने कैंसर फेज के बारे में बात की और उन्होंने बताया कि साल 2012 में उन्हें ओवेरियन कैंसर के बारे में पता चला था, जो उनकी लाइफ का सबसे डार्क फेज था.

मनीषा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा- 'मुझे याद है कि मैं अंधेरे में घिर गई थी, निराशा और दर्द महसूस करते हुए टूट जाती थी. साल 2012 में जब मुझे पता चला कि मैं ओवेरियन कैंसर के आखिरी स्टेज पर हूं तो मैं बहुत डर गई थी. हम लोग जसलोक अस्पताल में थे, जहां दो-तीन टॉप डॉक्टर आए और मैंने अपनी स्थिति के बारे में उनसे बात की. उस दौरान मेरे मन में ऐसे ख्याल आने लगे थे कि मैं मरने वाली हूं और मुझे लगा कि ये मेरा खात्मा है.' यह भी पढे़ं: सोनाक्षी सिन्हा को ‘मल्लिकाजान’ मनीषा कोइराला से मिला शादी का खास तोहफा, आज जहीर इकबाल संग रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी एक्ट्रेस (Sonakshi Sinha got Special Wedding Gift from ‘Mallikajaan’ Manisha Koirala, Today Actress will Do Register Marriage with Zaheer Iqbal)

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वो 5-6 महीने तक न्यूयॉर्क में रहकर अपना इलाज कराती रहीं. उनका ऑपरेशन तकरीबन 11 घंटे तक चला. इस दौरान डॉक्टरों का बर्ताव भी काफी अच्छा रहा और कीमोथेरेपी का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिला. मनीषा की मानें तो उनकी मां महामृत्युंजय प्रार्थना करने के बाद नेपाल से एक रुद्राक्ष माला लेकर आई थीं और उसे सर्जरी के दौरान मेरे पास रखने के लिए डॉक्टर को दिया था. सर्जरी के बाद डॉक्टर ने भी कहा कि माला ने अच्छा काम किया है.

Share this article