Close

‘मुझे ऐश्वर्या राय की गोद में बैठना है…’ जब मामा संजय लीला भंसाली से ऐसी जिद करने लगीं शर्मिन सेगल, जानें यह दिलचस्प किस्सा (‘I Want to Sit in Aishwarya Rai’s Lap…’ When Sharmin Segal Used to Insist on This to Her Uncle Sanjay Leela Bhansali, Know This Interesting Story)

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सुपरहिट वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Hiramandi) में आलमजेब का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल (Sharmin Segal) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, भले ही उन्हें इस सीरीज में अपनी एक्टिंग को लेकर लोगों की आलोचना ही क्यों न झेलनी पड़ी हो. शर्मिन, संजय लीला भंसाली की भांजी हैं, जो बचपन से ही उनकी फिल्मों की शूटिंग के दौरान सेट पर जाया करती थीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने वो किस्सा शेयर किया जब वो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की गोद में बैठने के लिए अपने मामा संजय लीला भंसाली से जिद किया करती थीं.

दरअसल, कुछ समय पहले ही रेडिट पर शर्मिन सहगल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बताया कि साल 2002 में वह अपने मामा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' की शूटिंग के दौरान सेट पर जाया करती थीं. उस दौरान वो शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय से मिलती थीं. यह भी पढ़ें: तवायफ़ों की ज़िंदगी की अनोखी पेशकश संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ का ज़बर्दस्त टीजर (Heeramandi: Amazing First Look Of Sanjay Leela Bhansali’s Web Series)

हालांकि शर्मिन की मानें तो वो हमेशा से ही बादशाह शाहरुख खान से ज्यादा ऐश्वर्या राय की बड़ी फैन रही हैं. ऐश्वर्या राय की एक्टिंग से वो काफी प्रभावित हैं और उनकी सराहना भी करती हैं. उन्होंने बताया कि जब वो महज चार साल की थीं, तब देवदास के सेट पर जाती थीं. सेट पर जाने के बाद वो यहां-वहां घूमती थीं और बोलती थीं कि उन्हें ऐश्वर्या राय की गोद में बैठना है.

शर्मिन की मानें तो सेट पर जाने के बाद वो अक्सर अपने मामा संजय लीला भंसाली से कहती थीं कि उन्हें शाहरुख खान की गोद में नहीं, सिर्फ ऐश्वर्या राय की गोद में ही बैठना है. एक्ट्रेस आज भी उस किस्से को नहीं भूली हैं और जब भी उन्हें वो किस्सा याद आता है, उनके चेहरे पर अपने आप एक प्यारी सी मुस्कान आ जाती है.

बता दें कि शर्मिन सहगल संजय लीला भंसाली की बहन बेला सहगल की बेटी हैं. उन्होंने साल 2014 में आई फिल्म 'मैरी कॉम' में अस्टिटेंट डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसे भंसाली ने को-प्रोड्यूस किया था. इसके अलावा वो ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं.

उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो साल 2015 में उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया था. उनकी डेब्यू फिल्म 'मलाल' को उनके मामा संजय लीला भंसाली ने ही को-प्रोड्यूस किया था और इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी. हालांकि एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी वेब सीरीज 'हीरामंडी' में आलमजेब का किरदार निभाकर मिली, लेकिन उन्हें इस सीरीज में अपनी एक्टिंग और एक्सप्रेशन को लेकर लोगों की आलोचना का शिकार भी होना पड़ा. यह भी पढ़ें: ‘हीरामंडी’ की आलमजेब से शादी करना चाहते थे सलमान खान, एक्टर के प्रपोज़ल को लेकर शर्मिन सहगल ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Salman Khan Wanted to Marry Alamzeb of ‘Hiramandi’, Sharmin Segal Made Shocking Revelation about Actor’s Proposal)

गौरतलब है कि शर्मिन सहगल शादीशुदा हैं और उनके पति अरबपति बिजनेसमैन हैं. एक्ट्रेस ने टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन मेहता से शादी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शर्मिन के पति अमन मेहता की कुल संपत्ति 53 हजार 800 करोड़ रुपए है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article