जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने बोल्ड लुक्स की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उनका हर लुक सोशल मीडिया पर लोगों को दीवाना बना देता है. जाह्नवी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती हैं. और अब जाह्नवी ने मां श्रीदेवी को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट (Janhvi Kapoor remembers mom Sridevi) शेयर किया है.
दरअसल शुक्रवार, 24 फरवरी को श्रीदेवी की पांचवी पुण्यतिथि है, जिसे याद कर जान्हवी बेहद इमोशनल हो गई हैं. मां की डेथ एनिवर्सरी से पहले, जान्हवी कपूर ने अपनी मां को याद करते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट (Janhvi Kapoor Pens Emotional Note for Late Mother Sridevi) लिखा है और बताया है कि वे कैसे अपनी मां को हर जगह खोजती रहती हैं और उन्हें प्राउड फील करवाने के लिए सब कुछ करती हैं.
जान्हवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मां श्रीदेवी के साथ अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने मां को याद करते हुए इमोशनल मैसेज लिखा. जाह्नवी ने लिख- "मैं आपको आज भी हर जगह ढूंढती हूं मम्मा. मैं जो भी कुछ करती हूं, इस उम्मीद के साथ करती हूं कि मेरे उस काम से आपको मुझपर गर्व होगा. मैं जहां जाती हूं और जो भी करती हूं, मेरा सब कुछ आपसे से ही शुरू होता है और आप पर ही खत्म." जाह्नवी के इस इमोशनल पोस्ट पर यूजर्स के जमकर रिएक्शंस आ रहे हैं और सभी उन्हें हिम्मत बंधा रहे हैं और कह रहे हैं कि श्रीदेवी आज भी सबके दिलों में ज़िंदा हैं. वो आज भी आपके साथ हैं.
श्रीदेवी के पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने भी उन्हें याद किया है. बोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रीदेवी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "तुम हमें 5 साल पहले छोड़ कर चली गई. तुम्हारा प्यार और यादें हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं और यह हमेशा हमारे साथ रहेगी."