Close

‘मैं जानता था गलत है पर…’ कभी पूरी-पूरी रात शराब पीते थे आमिर खान, अपनी बुरी आदतों को लेकर एक्टर ने कही ये बात (‘I Knew It Was Wrong But…’ When Aamir Khan Used to Drink Alcohol Whole Night, Actor Said This About His Bad Habits)

आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्मों में बिल्कुल परफेक्ट हैं, वो पर्दे पर अपने किरदारों के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करते हैं, इसलिए उन्हें बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. इसके साथ ही वो इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं जो अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते हैं. हालांकि आम लोगों की तरह आमिर खान में भी कुछ खामिया हैं और इसके बारे में वो बात करने से कभी झिझकते नहीं हैं. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की, इसके साथ ही उन्होंने अपनी बुरी आदतों के बारे में भी बताया.

इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि कभी उन्हें अत्यधिक शराब पीने की आदत थी. एक्टर ने माना कि उनकी लाइफ में एक ऐसा दौर था, जब वो अक्सर रात-रात भर शराब पिया करते थे. दरअसल, हाल ही में नाना पाटेकर के साथ जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में आमिर ने बताया कि उन्होंने शराब छोड़ दी है, लेकिन वो अभी भी स्मोक करते हैं जो कि एक बुरी आदत है. यह भी पढ़ें: तो इसलिए इरा खान ने फिल्मों में नहीं बनाया अपना करियर, आमिर खान की लाड़ली बोलीं- ‘आसान नहीं है एक्टर बनना’ (So That’s Why Ira Khan Did Not Make Her Career in Films, Aamir Khan’s Daughter Said – ‘It is Not Easy To Become an Actor’)

आमिर ने कहा कि वो रियल लाइफ में अनुशासनहीन हैं, जिसके बाद नाना पाटेकर ने उनसे पूछा कि क्या वो शूटिंग के लिए समय पर आते हैं तो उन्हें जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- 'हां, इसके लिए मैं हमेशा समय पर आता हूं, जब बात मेरी फिल्मों की आती है तो मैं अनुशासनहीन नहीं होता हूं, लेकिन अपनी जिंदगी में मैं अनुशासनहीन हूं.' आमिर की मानें तो जब वो किसी फिल्म पर काम करते हैं तो काफी अनुशासित रहते हैं.

इस इंटरव्यू में जब नाना पाटेकर ने आमिर खान से उनकी बुरी आदतों के बारे में पूछा तो एक्टर ने कहा- मैं स्मोक करता हूं, लेकिन मैंने शराब पीना छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब मैं शराब पीता था और जब मैं शराब पीता था, तो मैं पूरी- पूरी रात पीता था. यह अच्छी बात नहीं है और मुझे इसका एहसास भी है. मैं जनता हूं कि मैं गलत काम कर रहा हूं, बावजूद इसके ऐसा करने से मैं खुद को रोक नहीं पाता. यह भी पढ़ें: बेटी आयरा संग रिश्ता सुधारने के लिए जॉइंट थेरेपी ले रहे हैं आमिर खान, खुद किया खुलासा, बोले- सालों से कुछ मुद्दों को लेकर हमारे बीच दूरियां थीं (Aamir Khan is taking joint therapy to improve his relationship with daughter Ira, Actor’s shocking revelation: To work on issues which have been there for years)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार करीना कपूर के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जो फ्लॉप हो गई थी. अब एक्टर जल्द ही 'सितारे जमीन पर' में नजर आने वाले हैं, जिसकी घोषणा साल 2023 में हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान के साथ दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो साल 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है.

Share this article