Close

नातिन नव्या नवेली के साथ स्पॉट हुईं जया बच्चन फिर भड़कीं पैपराज़ी पर, बोलीं- चाहती हूं आप गिरो, यूज़र्स बोले- बीमार मानसिकता, नातिन को क्या सिखाएगी, अमितजी कैसे झेलते हैं पता नहीं… (‘I Hope You Double And Fall’ Says Jaya Bachchan To Paparazzi, Netizens React)

ज़या बच्चन (Jaya Bachchan) के ग़ुस्से (gets angry) से भला कौन वाक़िफ़ नहीं है. वो अक्सर मीडिया (media) पर ग़ुस्सा निकालती आई हैं और हर बार जब भी वो कहीं स्पॉट होती हैं तो उनके ग़ुस्से का क़हर मीडिया को झेलना पड़ता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. जया को अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli nanda) के साथ लक्मे फ़ैशन वीक (Lakme fasion week) में जाते हुए स्पॉट किया गया और पैपराज़ी (paparazzi) उनको क्लिक करने लगे. इसी बीच जया को ये कहते सुना गया कि आशा करती हूं आप लोग दुगुने गिरोगे… उसके बाद बाकी पैपराज़ी से जया ने सवाल किए कि आप लोग कौन हो? आप लोग मीडिया से हो? कौन से मीडिया से?

पैपराज़ी ने कहा विरल भयानी… मानव मंगलानी… इस बीच जया बच्चन कुछ समझ नहीं पाई और पूछने लगीं ये कौन सा अख़बार है. वूमपला और इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नव्या कोशिश कर रही थी कि वो जया को शांत कर सके और समझा सके लेकिन जया बच्चन अपने ग़ुस्से पर कहां क़ाबू रख पाती हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CjxaGJ6j5ax/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स जया बच्चन पर भड़क रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि आख़िर मीडिया इनको कवर ही क्यों करता है, उस हमेशा दुर्व्यवहार करती है. कई यूज़र्स कह रहे हैं कि ग़ुस्सा आना अपनी जगह है लेकिन किसी को ये कहना कि आशा करती हूं तुम गिरो बहुत सिक है. यूज़र्स उनको बीमार मानसिकता वाली महिला कह रहे हैं और साथ ही ये भी बोल रहे हैं कि बेचारे अमितजी पता नहीं इसको कैसे झेलते होंगे.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CjyMaZDM1ee/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

वैसे ये कोई पहला अवसर नहीं है, इससे पहले भी जया जब बेटे अभिषेक के साथ मंदिर में स्पॉट हुई थीं तब फैंस सेल्फ़ी लेने के लिए आ गए थे जिस पता जया ने उनको भी खूब खरी खोटी सुनाई थी.

Share this article