Close

‘मैं अपनी मां के लिए ब्रा की शॉपिंग करने खुद जाता हूं’: करण जौहर ने किया शॉकिंग खुलासा, बोले, ‘मेरे कुछ फ्रेंड्स को ये बात अजीब लगती है, लेकिन मेरे लिए ये नॉर्मल है’ (‘I have gone shopping to buy a bra for my mother’ Karan Johar’s interesting revelation, Says, ‘It was never a taboo topic’)

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) लोगों को खूब पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धुआंदार कमाई कर रही है. फिल्म की सक्सेस से करण जौहर गदगद हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सहित फिल्म की पूरी टीम की खुशियां फिलहाल सातवें आसमान पर है. इस सक्सेस को बीते कल फिल्म की टीम ने मीडिया के साथ सेलिब्रेट किया. इस मौके पर डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म से जुड़ी इंटरेस्टिंग डिटेल्स शेयर कीं. साथ ही एक ऐसा दिलचस्प खुलासा किया, जिसकी वजह से वो फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ने करण जौहर ने फिल्म के एक सीन के बारे में बात की, जो कई लोगों को अनकंफर्टेबल लग रहा है. इस सीन में रणवीर सिंह यानी रॉकी, रानी यानी आलिया की मां चुरनी गांगुली के लिए ब्रा की शॉपिंग करता है. करण ने खुलासा किया कि वो भी अपनी मां के लिए ब्रा खऱीदते हैं. उन्हें इसमें कभी कोई प्रॉब्लम नहीं लगी.

करण जौहर ने बताया कि जब वे छोटे थे तब मां के साथ ब्रा खरीदने जाया करते थे. उन्होंने कहा, "मेरे लिए ये कभी भी टैबू टॉपिक नहीं था. मैं मां के लिए ब्रा खरीदने के लिए शॉपिंग करने जाता था. जब मैंने ऐसा किया, तब मेरे कुछ दोस्त भी मेरे साथ थे, वो डर गए थे. उन्हें लग रहा था कि मैं ब्रा की शॉपिंग क्यों कर रहा था. मैं ये काम अपनी किसी फीमेल फ्रेंड से क्यों नहीं करवा रहा था. और मुझे लगता था कि मेरी मां ने खुद मुझसे कहा है तो मैं किसी और को क्यों भेजूंगा." करण ने आगे कहा, "मेरी मां अब 81 साल की हैं और अब जब उन्हें किसी चीज की जरूरत होती है तो मुझे जाकर वो चीज खरीदनी पड़ती है, जो वो चाहती हैं. ये एक ब्रा या कोई दूसरी चीज भी हो सकती है."

करण जौहर ने आगे कहा, उन्हें पता था कि मूवी का वो सीन कुछ लोगों के लिए अनकंर्फटेबल होगा, "लेकिन मेरे लिए, वो सीन बहुत ऑर्गेनिक था. मूवी में एक लाइन थी, जहां चुरनी कहती है, 'सदियों से औरतें मर्दों के लिए चड्ढियां घिस रही हैं और तुम एक ब्रा को नहीं छू सकते?' इस डायलॉग के बारे में भी में श्योर नहीं था कि लोग इसको लेकर क्या सोचेंगे. पर मेरे लिए ये बिग डील नहीं था."

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. करण जौहर की ये फैमिली ड्रामा फिल्म लोगों को कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज लग रही है. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है और फिल्म की पूरी टीम फिलहाल इस सक्सेस को एंजॉय कर रही है.


Share this article