जब कभी बॉलीवुड में रीयल लाइफ लव ट्राइएंगल की बात की जाएगी तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जया बच्चन (Jaya Bachchan) और रेखा (Rekha) का नाम जरूर लिया जायेगा. एक समय था जब अमिताभ और रेखा के रिश्ते (Amitabh Bachchan-Rekha relationship) को लेकर मीडिया से लेकर पब्लिक के बीच खबरों का बाजार गर्म था और इस वजह से जया बच्चन और अमिताभ के बीच तनातनी को लेकर भी तमाम बातें की जा रही थीं. ऐसे में जब यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने तीनों को एक साथ लेकर उनकी ही लाइफ पर फिल्म सिलसिला (Silsila) बनाने का फैसला किया तो लोग हैरान रह गए. खुद यश चोपड़ा भी डरे हुए थे. इस फिल्म की मेकिंग के समय कई दिलचस्प किस्से भी घटे. आज चलिए ऐसे ही कुछ किस्से जानते हैं.
ये बात तो जग जाहिर है कि रेखा के दिल में तब सिर्फ और सिर्फ अमिताभ बच्चन रहा करते थे, जिनसे वो बेशुमार मोहब्बत करती थीं. रेखा और अमिताभ ने हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में एकसाथ काम किया है. दोनों की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद आती थी. लेकिन रील के साथ-साथ ये दोनों रियल में भी एक-दूसरे से दिल लगा बैठे थे. सालों तक बॉलीवुड गलियारों में दोनों के प्यार के किस्से सुनने को मिलते रहे. हालांकि रेखा और अमिताभ का ये प्यार मंजिल तक कभी नहीं पहुंच पाया, क्योंकि उस वक्त बिग बी पहले ही जया भादुड़ी संग शादीशुदा थे. और जब जया को इस रिश्ते की भनक लगी तो तूफान आ गया. अमिताभ और रेखा को दूर करने के लिए उन्होंने कई सख्त फैसले लिए, उनमें एक फैसला ये भी था कि दोनों एक साथ फिल्म नहीं करेंगे.
अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी आखिरी बार फिल्म साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिलसिला’ थी, जिसमें जया बच्चन भी थीं. जब यश चोपड़ा ने फिल्म की शूटिंग शुरू की तो वो जानते थे कि ये रिस्की हो सकता है. इसलिए वो भी डरे हुए थे. बताया जाता है कि शूटिंग से पहले वो सबसे अलग अलग जाकर मिले और सबको सख्त हिदायत दी कि कोई गड़बड़ मत करना. इतना ही नहीं शूटिंग के दौरान वो तमाम तरह के एहतियात बरत रहे थे. जब फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हो रही थी तो सेट पर न तो किसी दोस्त को एंट्री की परमिशन थी और न ही मीडिया को फटकने की इजाजत थी. शूटिंग के दौरान वह चौकन्ना रहते थे, ताकि कहीं कोई गड़बड़ न हो.
यही नहीं, यश चोपड़ा को किए वादे को निभाने के लिए रेखा भी चौकन्नी रहती थीं और पूरी कोशिश करती थीं कि जया बच्चन से उनका आमना सामना न हो. इसके लिए रेखा जया के सेट पर पहुंचने से पहले चली जाती थीं या फिर उनके निकलने के बाद पहुंचती थीं. हालांकि, कई सीन ऐसे भी थे जब तीनों को एक ही फ्रेम में आना होता था. एक साथ सेट पर आना होता था. ऐसे में वे तीनों सेट पर मौजूद तो रहते थे, लेकिन इस तरह से रहते थे जैसे वे एक-दूसरे को पहचानते तक नहीं हों.
सिलसिला की शूटिंग के दौरान भले ही यश चोपड़ा ने तमाम तरह की पाबंदियां लगाई हों, लेकिन तब भी अमिताभ, जया और रेखा के लव ट्राइएंगल की खबरें पूरे चटखारों के साथ परोसी जाती थी. उसी दौरान एक मैगजीन ने जया बच्चन से जुड़ा एक वाकिया लिखा था, जिसमें जया और यूनिट स्टाफ की बातचीत थी. इसमें बताया गया था कि फिल्म के लिए जया ने एक रोनेवाला सीन किया और जब स्टाफ ने इस सीन के लिए जया बच्चन की तारीफ की और ये कहा कि वे इतनी अच्छी एक्ट्रेस हैं कि उन्हें रोने के लिए ग्लिसरीन की जरूरत पड़ती तो इस पर जया ने ऐसा जवाब दिया कि अपना हाले दिल भी बयां कर दिया. उन्होंने कहा- इतना रो चुकी हूं कि आंसू सूख चुके हैं.
फिल्म की शूटिंग से जुड़े और भी कई किस्से हैं, जिसे पढ़ना या सुनना यूजर्स को चटाकेदार लगेगा. लेकिन बाकी की कहानी फिर कभी. फिलहाल तो आप इस लव ट्राइएंगल की कसक को महसूस करें.