टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने साल 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के रिश्ते में खटपट शुरु हो गई. खासकर, बेटी जियाना के जन्म के बाद दोनों के रिश्ते में हालात बद से बदतर होने लगे, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया. हालांकि तलाक के बाद भी बतौर पैरेंट्स दोनों अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं. एक समय चारू ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने सेपरेशन को लेकर कई खुलासे किए थे.
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि चारू और राजीव सेन ने तलाक से पहले एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे. सेपरेशन की खबरों के बीच दोनों ने बेटी के लिए फिर से साथ आने का फैसला भी किया, लेकिन बात नहीं बन सकी. आखिरकार दोनों ने इस रिश्ते से अलग होना ही बेहतर समझा. यह भी पढ़ें: सिंगल मदर होने के कारण किराए पर घर नहीं मिल रहा है चारू असोपा को, रोते हुए शेयर किया वीडियो (Charu Asopa Breaks Down Not Getting Rented House Because Of Being A Single Mother, Actress Shares Video)
जब चारू और राजीव के बीच रिश्ते में तनातनी चल रही थी, तब एक इंटरव्यू में चारू ने अपने सेपरेशन को लेकर कई खुलासे किए थे. उन्होंने कहा था कि हमने शादी को खत्म करने के लिए कानूनी रास्ता अपनाया है. हर कोई जानता है कि हमारी शादी में दिक्कत है और अब हमारे रिश्ते में कुछ नहीं बचा है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वो अब अलग होना चाहती हैं, क्योंकि वो कतई नहीं चाहती कि उनकी बेटी एक टॉक्सिक और अपमानजनक माहौल में बड़ी हो. तलाक के बाद वो अपनी बेटी के साथ अलग रहती हैं, जबकि राजीव सेन कई बार अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए एक्स-वाइफ से मिलते हैं.
बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन के बीच शादी के बाद ही खटपट शुरु हो हुई थी. दोनों ने अपने रिश्ते को सुधारने के लिए एक-दूसरे को कई मौके भी दिए, लेकिन जब बात नहीं बन सकी तो साल 2022 में दोनों ने तलाक लेने के लिए अर्जी दे दी, जिसके बाद 8 जून 2023 को दोनों का आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया. यह भी पढ़ें: तलाक के बाद भी बेटी जियाना के सेकंड बर्थडे को साथ मिलकर खूब धूमधाम से मनाया चारू असोपा और राजीव सेन ने, बुआ सुष्मिता सेन ने भी पार्टी में पहुंच जियाना के साथ की खूब मस्ती… (Charu Asopa And Rajeev Sen Come Together To Celebrate Daughter Ziana’s 2nd Birthday)
गौरतलब है कि आधिकारिक तौर पर तलाक लेने के बाद चारू और राजीव ने तय किया था कि दोनों मिलकर अपनी बेटी की परवरिश करेंगें. राजीव और चारू दोनों ने कहा था कि भले ही वो पति-पत्नी के तौर पर एक-दूसरे से अलग हो गए हैं, लेकिन बतौर माता-पिता दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और बेटी जियाना के लिए हमेशा पैरेंट्स के तौर पर मौजूद रहेंगे.