Close

‘मैं जो व्यक्ति हूं उसे बदल नहीं सकता…’ ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों के बीच सुर्खियां बटोर रहा है अभिषेक बच्चन का यह बयान (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors For Aishwarya Rai)

बीते काफी समय से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. तलाक की अफवाहों के बीच हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' (I Want To Talk) रिलीज हुई है, जिसे क्रिटिक्स की काफी सराहना मिली है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी फिल्म ने तीन दिन में 1.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. बेटी आराध्या के बर्थडे पर मौजूद न रहने और तलाक की खबरों को लेकर भले ही अभिषेक निगेटिविटी से घिरे हुए हैं, लेकिन इन सबके बीच उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में पड़ी दरार किसी से छुपी नहीं है, साथ ही दोनों के तलाक को लेकर भी कई तरह की बातें हो रही हैं. इन सबके बीच हाल ही में अभिषेक बच्चन ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी निगेटिविटी से निपटने के बारे में खुलकर बात की है. यह भी पढ़ें: बेटे-बहू के तलाक की खबरों पर पहली बार अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, पोती आराध्या के लिए लिखी दिल की बात: वो हमारे दिल दिमाग में हैं (Big B finally breaks silence amidst Aishwarya- Abhishek’s divorce rumours, Writes special blog for Aaradhya: She will remain in our hearts and minds)

इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो चुनौतियों के बीच भी अपने आप से जुड़े रहते हैं और खुद के प्रति सच्चे रहते हैं. अभिषेक ने कहा कि ‘हिंदी में एक शब्द है ‘दृढ़ता’, कहीं न कहीं एक व्यक्ति के तौर पर आप कौन हैं, इसे कभी नहीं बदलना चाहिए. आपको अपने मूल सिद्धांतों को नहीं बदलना चाहिए.’

एक्टर ने आगे कहा कि ‘आपको वर्तमान माहौल में ढलना और बढ़ना सीखना होगा, नहीं तो आप पीछे रह जाएंगे, लेकिन इन सबके बीच आपको अपने फंडामेंटल वैल्यूज नहीं बदलने चाहिए, इसलिए मैं मानता हूं कि जब बुरा अपनी बुराई नहीं छोड़ता है तो फिर अच्छा अपनी अच्छाई को क्यों छोड़ दे? उन्होंने कहा कि मैं जो व्यक्ति हूं उसे बदल नहीं सकता.’ उनका यह बयान अब चर्चा में हैं.

इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा कि मैं बहुत ही पॉजिटिव इंसान हूं, इसलिए मैं निगेटिव बातों पर गौर नहीं कर सकता. जब आप निगेटिव बातों पर फोकस करते हैं तो यह आप पर हावी हो जाता है. बस आपको अपनी पहचान और विश्वास के प्रति सच्चा रहना चाहिए. यह भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन की शादी में रानी मुखर्जी को नहीं किया गया इनवाइट, एक्ट्रेस ने कहा- ‘यह उनकी पर्सनल चॉइस…’ (When Rani Mukerji Was Not Invited to Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan’s Wedding, Actress Said- ‘It is Their Personal Choice…’)

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक आदमी के रूप में आप कौन हैं? आप किसके लिए खड़े हैं? अगर मैं हवा में एक पत्ता बनकर रहूंगा तो लोग कहेंगे कि वह एक ठोस इंसान नहीं है, इसलिए मेरे अंदर कुछ चीजें नहीं बदल सकती हैं. लोगों के लिए अंधकार और निगेटिविटी में डूब जाना बहुत आसान है, इसलिए चाहे बाधा कितनी ही कठिन क्यों न हो, उसमें भी आशा की किरण खोजने की कोशिश करनी चाहिए.

Share this article