अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मदहोश करने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से साल 2020 में दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी. कपल की शादी को चार साल होने वाले हैं, लेकिन बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि दोनों तलाक (Divorce) लेने जा रहे हैं. दोनों के तलाक की अफवाहों में कितनी सच्चाई है, इस पर अब सिंगर के पति रोहनप्रीत सिंह ने न सिर्फ अपना रिएक्शन दिया है, बल्कि इस खबर की सच्चाई भी बताई है.
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में रोहनप्रीत सिंह ने पत्नी नेहा कक्कड़ के साथ तलाक की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने तलाक की अफवाहों को लेकर कहा कि 'अफवाह तो अफवाह ही होती है, उसमें कोई सच्चाई नहीं होती है. वो तो बस बनाई गई बातें हैं. कल कोई कुछ कहेगा, परसो कोई कुछ और कहेगा, इसलिए ऐसी अफवाहों का अपनी पर्सनल लाइफ या रिश्ते पर असर नहीं होने देना चाहिए.' यह भी पढ़ें: सिंगर नेहा कक्कड़ ने चंडीगढ़ में पति रोहनप्रीत संग खरीदा आलीशान बंगला, शेयर की गृहप्रवेश की तस्वीरें, फैमिली संग बेहद खुश दिखीं नेहा (Singer Neha Kakkar Buys New Luxurious Bunglow In Chandigarh, Performs Grihpravesh Pooja With Hubby Rohanpreet)
रोहनप्रीत सिंह ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि ऐसी बातें आपको एक कान से सुनकर दूसरे कान से बाहर निकाल देनी चाहिए, या तो आप ऐसी बातों को सुनो ही मत. सबसे अच्छा तो यह है कि आप सोचो ही मत कि कोई ऐसी चीज बोल भी रहा है, ये लोगों का काम है, अगर उन्हें ऐसा करने में मजा आ रहा है तो उन्हें करने दो. हमारी जो लाइफ चल रही है उसे हम अपने हिसाब से जीते हैं.'
सिंगर के पति ने कहा कि हम अपनी लाइफ अपने हिसाब से जी रहे हैं और लोगों की बातों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. बात उसी की होती है, जिसमें कोई बात होती है तो बात होती रहनी चाहिए, जिससे पता चलता है कि आप ग्रो कर रहे हैं. रोहनप्रीत की इन बातों से तो साफ हो गया है कि तलाक की खबरें महज अफवाह हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं है.
बता दें कि लंबे समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, ऐसे में कपल तलाक लेने वाला है, लेकिन रोहनप्रीत ने अपने रिएक्शन से साफ कर दिया है कि उनकी मैरिड लाइफ में कुछ भी गड़बड़ नहीं है और सबकुछ ठीक चल रहा है. यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ के साथ शादी करने से घबरा रहे थे रोहनप्रीत सिंह, पहले किया इनकार, फिर ऐसे बनी बात (Rohanpreet Singh was apprehensive of marrying Neha Kakkar, first refused, then Said Yes)
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की लव स्टोरी की बात करें तो शादी से पहले दोनों कुछ दिनों के लिए रिलेशनशिप में थे, लेकिन रोहनप्रीत ने उनसे शादी करने से मना कर दिया था. दरअसल, जब नेहा ने उनसे शादी करने के लिए कहा तो उस दौरान रोहनप्रीत की उम्र महज 25 साल थी, इसलिए उन्होंने शादी से मना कर दिया था. हालांकि एक दिन नशे में रोहनप्रीत ने नेहा को फोन करके न सिर्फ अपने प्यार का इजहार किया, बल्कि उन्होंने नेहा को शादी के लिए भी प्रपोज किया, जिसके बाद 24 अक्टूबर 2020 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.