पैन कार्ड जमा नहीं किया, तो फ्रीज़ होगा बैंक अकाउंट (Hurry! submit your PAN card in bank now)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
पैन कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही ज़रूरी आइडेंटिटी कार्ड है. इस पहचान पत्र का होना बहुत ज़रूरी है. आमतौर पर सबसे पहले लोग अपना पैन कार्ड ही बनवाते हैं. आपने अगर अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो अब बनवा लीजिए, क्योंकि अब इसके बिना आपका बैंक अकाउंट फ्रीज़ किया जा सकता है.
बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को नोटिस के ज़रिए ये सूचना दी है कि अगर उनका पैन कार्ड नंबर बैंक के खाते के साथ नहीं दिया है, तो उनका अकाउंट फ्रीज़ किया जाएगा. इसके तहत अभी तक करीब एक लाख से अधिक लोगों को बैंक की तरफ़ से नोटिस भेजी जा चुकी है. यदि किसी खाताधारक के पास पैन नंबर नहीं है, तो वह फॉर्म-60 भरकर जमा करवा सकता है. पैन नंबर अब सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है.
दरअसल नोटबंदी के बाद कई अकाउंट में लाखों रुपए जमा करवाए गए थे. इन खातों के पैन नंबर अपडेट नहीं थे. ऐसे में इन खातों को चेक करने के लिए सरकार ने सभी खातों को पैन नंबर से लिंक करने का निर्देश दिया है. इसकी पुष्टि एस.बी.आई. के रीजनल मैनेजर सुनील गोयल ने की है. उनका कहना है कि हमने अपनी सभी शाखाओं के बैंक मैनेजर्स को यह निर्देश जारी किया है कि सभी खाताधारक से पैन नंबर मांगा जाए. यदि किसी के पास पैन नंबर नहीं है उससे फॉर्म-60 भरवाया जाए.
कैसे बनवाएं पैन कार्ड?
अगर अभी तक आपने पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो अब बनवा लीजिए. इसे बनवाना बेहद आसान है. आप चाहें, तो इसे घर बैठे भी बनवा सकते हैं. इसके लिए स़िर्फ इस बेवसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देश फॉलो करें.
www.incometaxindia.gov.in