Link Copied
Shocking: अलग घर में रहना चाहती हैं रितिक की बहन सुनैना रोशन, लेकिन किराए देने के पैसे नहीं (Hrithik Roshan’s Sister Sunaina Roshan Wants To Move Out Of House But Has No Money)
ज़िंदगी हमेशा एक जैसी नहीं होती. हो सकता है कि आपकी ज़िंदगी में सबकुछ अच्छा बीत रहा हो, लेकिन अगले ही पल ज़िंदगी में भूचाल आ सकता है और सबकुछ बिखर सकता है. कुछ ऐसा ही रितिक रोशन (Hrithik Roshan) की बहन (Sister) और राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन (Sunaina Roshan) के साथ हो रहा है. पिछले कुछ महीनों से वे खराब स्वास्थ्य और जीवन में उठा-पटक से गुजर रही हैं. पिछले दो महीनों से उनके जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है.
कुछ दिनों पहले सुनने में आया था कि सुनैना को बायपोलर डिज़ीज़ ( एक प्रकार की मानसिक बीमारी) हो गई है और वे अस्पताल में भर्ती हैं. जब इस बारे में पूछने के लिए एक इंटरटेंमेंट साइट ने उनसे संपर्क किया तो वे गुस्से से भड़क गईं. उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं कि कौन इस तरह की अफवाहें फैला रहा है. मानसिक बीमारी तो छोड़ ही दीजिए, मैं किसी भी प्रकार के बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं हुई थी. मैं यह साफ-साफ बताना चाहती हूं कि मैं किसी तरह की दवा नहीं ले रही हूं. मैं सिर्फ रविवार की रात अपने दोस्तों के साथ गोल्फ क्लब में गई थी. उसके बाद में अपने पापा के घर (जूहू) वापस आ गई और फिलहाल घर पर ही हूं. मुझे आश्चर्य हो रहा है कि मीडिया ने मुझसे बिना पूछे ही मेरे बीमार होने की खबर फैला दी.
इसी इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे किसी अस्पताल में गई थीं? तो उन्होंने कहा कि मैं दिसंबर में अल्कोहल रिहैब के लिए लंदन हॉस्पिटल में थी, लेकिन वहां से मुझे क्लीन चिट मिल गया. उसके बाद पापा को थ्रोट कैंसर डायग्नॉस हो गया और उन्हें सपोर्ट देने के लिए मैं उनके साथ थी. उस दौरान मैंने कोई दवा नहीं ली. वैसे भी मुझे किसी तरह की दवा की कोई ज़रूरत नहीं है. फिर अस्पताल का कोई प्रश्न ही नहीं उठता. अपने हेल्थ के बारे में और बताते हुए सुनैना ने कहा कि गुस्सैल होने का यह मतलब नहीं है कि मैं बायपोलर हूं और मैंने इसके लिए कोई दवा ली है. मैंने बहुत वज़न कम किया है और मैं डायट भी मेंटेन कर रही हूं. मैं शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हूं. अगर मैं हेल्दी नहीं होती तो होटल में नहीं रुकती.
1-2 दिन पहले सुनैना ने ट्वीट किया था कि मुझे नहीं पता था कि इस जीवन में ही मुझे नरक देखने का मौक़ा मिलेगा. इस बारे में मुझे जाने पर सुनैना ने कहा कि फिलहाल मेरे साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है. मैं इस बारे में ज़्यादा नहीं बता सकती. मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि मैं पिछले 17-18 दिनों पर होटल के रेंटेड अपार्टमेंट में रह रही थी और फिलहाल मैं वापस आ गई हूं और उसी बिल्डिंग में रह रही हूं, जहां मेरे पैरेंटस रहते है. मैं उनके घर में रह रही हूं. बस मेरा एंट्रेस और फ्लोर अलग है.
एक अन्य इंटरव्यू में सुनैना ने बताया था कि अल्कोहलिज़्म के कारण दो महीने तक रिहैब में थी. इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पिता के ट्रीटमेंट के कुछ समय पहले ही मैं रिहैब से वापस आई थी और मैं बिल्कुल ठीक हूं. आपको बता दें कि फेल्ड रिलेशनशिप के कारण सुनैना बहुत ज़्यादा शराब पीने लगी थीं और इसी कारण उन्हें रिहैब में रखा गया था. आगे बात करते हुए सुनैना ने कहा कि मैं अलग रहना चाहती हूं. मैं लगातार अपने पैरेंट्स की निगरानी में नहीं रहना चाहती. ये मत करो. इस लड़के से मत मिले. अभी ड्रिंक मत करो. इतने सारे इंट्रक्शन्स सुनकर मुझे घुटन होती है. मेरे पापा और मां ओवर प्रोटेक्टिव हैं. अगर मैं कभी-कभार पीती हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे फिर से शराब की लत लग गई हूं. अगर मैं फ्रेंड्स के साथ पार्टी करती हूं या किसी लड़के से मिलती हूं तो उसमें ग़लत क्या है.
जब सुनैना से यह पूछा गया कि अगर वे अलग रहना चाहती हैं तो ऐसा क्यों नहीं करतीं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे पास उतने पैसे नहीं हैं. मैं अंधेरी में ओबरॉय स्प्रिंग्स में एक फ्लैट देखा था और उसका रेंट बहुत ज़्यादा था. मैं तो एक महीने पहले अपने फैमिली होम को छोड़कर होटल में रह रही थी, लेकिन फिर मुझे लौटना पड़ा. अब मैं नहीं जा सकती, क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं हैं. सुनैना ने अंत में कहा कि मैं अपने पैरेंट्स से बहुत प्यार करती हूं. लेकिन बस बहुत हुआ, अब उन्हें भी मेरी बात समझनी चाहिए. मुझे अपना स्पेस और घर चाहिए. उन्हें मुझपर विश्वास करना होगा. क्या मैं कुछ गलत कह रही हूं?
ये भी पढ़ेंः रणवीर सिंह के यंग फैन की मौत, एक्टर ने फोटो शेयर करके दुख जताया (Ranveer Singh’s Young Fan Meets With A Sudden Death; Actor Pays Tribute)